मुंबई: 'मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे' में 'मैडनेस की मालकिन' बनीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कहा कि इस कॉमेडी शो के जरिए दर्शकों को उनकी असलियत देखने को मिलती है. हाल ही में हुमा ने टेलीविजन और कॉमेडी के बारे में अपना नजरिया सामने रखा. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि टेलीविजन एक शानदार मीडियम है. इसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. मगर इस तरह के शो का हिस्सा बनना दर्शकों के साथ एक वीकली मीटिंग की तरह है, जिसमें उन्हें मेरे बारे में जानने को मिलता है.'
हाल ही में वेब सीरीज 'महारानी 3' में नजर आईं हुमा ने कहा, 'भविष्य में अगर मुझे दिलचस्प टेलीविजन प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा तो मैं उस पर जरुर सोच-विचार करूंगी. हुमा ने आगे कहा, 'मुझे बताया गया है कि मेरी हंसी असरदार है और वास्तव में जब भी मैं हंसती हूं तो मेरे आस-पास के सभी लोग हंसते हैं और मुझे यह पसंद भी आता है. मेरा यह भी मानना है कि यही एक मुख्य कारण है कि मैंने इस शो का हिस्सा बनने का फैसला किया. मुझे हास्य की बहुत अच्छी समझ है और मैं कॉमेडी का आनंद लेती हूं, इसलिए जब मुझे यह रोल प्ले करने का ऑफर मिला तो मैंने हां कर दी.
'रोस्ट्स' को वह किस तरह से हैंडल करती हैं, यह पूछने पर हुमा ने कहा, 'मैं हास्य को अपनाती हूं, यह हल्के-फुल्के अंदाज में दूसरों को चिढ़ाना प्यार जताने का एक तरीका है. अभी हाल ही में शूटिंग के दौरान सभी ने बारी-बारी से मेरी टांग खींची जिसका सीधा मकसद सिर्फ एंटरटेन करना था.' हुमा ने आगे कहा, 'रोस्ट्स भी शो का एक हिस्सा हैं और आप मुझे अपने कुछ डिग्स के साथ रोस्ट किए जा रहे गेस्ट का सपोर्ट करते हुए देखेंगे. 'मैडनेस मचाएंगे' सोनी पर स्ट्रीम होता है.