मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनकर तैयार हुई है. 25 जनवरी को रिलीज हुई यह एरियल एक्शन ड्रामा अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही हैं. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के रिलीज के बाद ऋतिक रोशन हाईएस्ट पेड बॉलीवुड एक्टर बनकर उभरे हैं. उन्होंने और दीपिका ने इस फिल्म के लिए भारी-भरकम रकम ली है. दोनों ने इंडियन एयरफोर्स में पायलट का किरदार निभाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए 75 से 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म के लिए भारी भरकम चार्ज की है. रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने फाइटर के लिए करीब 20 करोड़ रुपये चार्ज लिए हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि अनिल कपूर को भी फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इन दावों की पुष्टि नहीं करता.
फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए आज एक सप्ताह हो चुका है. बीते 6 दिनों में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 140 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं, ओवरसीज पर फिल्म 225 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही हैं.