मुबई: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' और इंडियन सिनेमा के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन बीते 23 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' की मेगा सक्सेस से वर्ल्डवाइड पहचान बनाई थी. इसके बाद से ऋतिक ने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्में दीं. आज 25 जनवरी 2024 को ऋतिक रोशन के करियर की 25वीं फिल्म 'फाइटर' वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. फिल्म 'फाइटर' को शाहरुख खान के साथ 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. 'फाइटर' नॉन-हॉलीडे पर रिलीज होने के चलते ओपनिंग डे पर मोटा कलेक्शन नहीं कर पाएगी, लेकिन फिल्म अपने पहले ही शो से हिट हो गई है. ऐसे में हम बात करेंगे ऋतिक रोशन के करियर की उन 5 बड़ी फिल्मों की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई से खाता खोला था. साथ ही जानेंगे क्या ऋतिक रोशन की नई रिलीज फिल्म 'फाइटर' उनके अब तक के करियर की बिगेस्ट ओपनर बन पाएगी या नहीं ?
ऋतिक रोशन की 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में
वार
बजट- 170 करोड़
ओपनिंग डे कलेक्शन - 53.35 करोड़
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 318
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 475.62
रिलीज ईयर -2019
वर्डिक्ट- सुपरहिट
डायरेक्टर- सिद्धार्थ आनंद
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बैंग-बैंग
बजट- 140 करोड़
ओपनिंग डे कलेक्शन- 27.54 करोड़
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 181.03
वर्ल्डवाइड कलेक्शन - 332.43 करोड़
रिलीज ईयर- 2014
वर्डिक्ट- एवरेज
डायरेक्टर- सिद्धार्थ आनंद
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कृष-3
बजट- 115 करोड़
ओपनिंग डे कलेक्शन- 25.50 करोड़
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 244.92 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 393.37 करोड़
रिलीज ईयर-2013
वर्डिक्ट- हिट
डायरेक्टर- राकेश रोशन
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अग्निपथ
बजट- 58 करोड़
ओपनिंग डे कलेक्शन -23 करोड़
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 115 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन-190.26 करोड़
रिलीज ईयर- 2012
वर्डिक्ट- हिट
डायरेक्टर- करण मल्होत्रा
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सुपर 30
बजट- 60 करोड़
ओपनिंग डे कलेक्शन- 11.83 करोड़
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 146.94 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 208.93 करोड़
रिलीज ईयर- 2019
वर्डिक्ट- हिट
डायरेक्टर- विकास बहल
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फाइटर का ओपनिंग डे कलेक्शन
बता दें, कई फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक, 'फाइटर' ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. ऐसे में कह सकते हैं कि 'फाइटर' ऋतिक रोशन के करियर की पहली तो नहीं बल्कि दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">