मुंबई: हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी करवाने वाली हिना खान ने शनिवार, 20 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक इंस्पिरेशनल वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में खान जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने सर्जरी के दौरान अपने सफर और खुद से किए गए वादे को पूरा करते हुए यह वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इसके साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.
हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वर्कआउट का वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में हिना को किक-बॉक्सिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जीतने की कोशिश करो, एक-एक कदम, वही कर रही हूं जो मैंने खुद से वादा किया था, हां, जैसा कि मैंने कहा, आप अच्छे दिन भी एंजॉय करेंगे और उनका भरपूर लाभ भी उठाएंगे, भले ही वे कम हों. इस जर्नी में मैंने जो हासिल किया उसके लिए याद किया जाना चाहिए, न कि इसे भूलना. मुझे यह शक्ति देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया. मैं आप सभी के प्यार और प्रार्थना के लिए आभारी हूं.
सेलेब्स और फैंस ने भेजीं शुभकामनाएं
कई टीवी सेलेब्स और हिना के फैंस ने वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए और कमेंट सेक्शन में अपनी शुभकामनाएं दीं. जूही परमार और स्टेबिन बेन ने भी कमेंट सेक्शन में अपना प्यार भेजा. एक फैन ने लिखा-क्या बात है मैम आपने कभी भी हार नहीं मानी, चाहे सिचुएशन कितनी भी अपोजिट रही हो. एक ने लिखा- आप वाकई हमें इंस्पायर करती हो. हिना खान ने 16 जुलाई को ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी करवाई, उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर था.