मुंबई: आमिर खान ने हाल ही में राज पंडित के गाने 'कुड़िए' का लॉन्चिंग इवेंट अटेंड किया. जिसमें उन्होंने अपने बेटे जुनैद और उनकी डेब्यू फिल्म महाराज के बारे में खुलासा किया. लॉन्चिंग इवेंट पर आमिर खान ने राज पंडित को उनके गाने कुड़िए के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा- राज और पूरी टीम को कुड़िये के लिए ऑल द वेरी बेस्ट. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे जुनैद और उनकी पहली फिल्म महाराज के बारे में खुलासे किए. साथ ही उन्होंने कहा कि जुनैद को लेकर वे काफी प्राउड फील करते हैं.
आमिर ने जुनैद को कहा मेहनती
आमिर खान ने बेटे जुनैद को लेकर कहा, 'मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि जुनैद बहुत मेहनती है और वो अपना रास्ता खुद बना रहा है. साथ ही मैं ये भी बता हूं कि उसने मेरी भी कभी कोई मदद नहीं ली. तो मुझे खुशी है कि वो अपनी शर्तों पर काम कर रहा है और आगे बढ़ रहा है. जब जुनैद की फिल्म महाराज लगी तो मैं बहुत नर्वस और स्ट्रेस में था कि लोगों को उसका काम पसंद आएगा या नहीं. तो मैं राज को लेकर भी ये बात अच्छे से समझ सकता हूं कि जब पहली बार कोई काम शुरू किया जाता है तो कैसा लगता है कितनी नर्वसनेस और स्ट्रेस होता है.