ETV Bharat / entertainment

50 के हुए थलापति विजय, ये हैं TOP फिल्में और गाने, एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानें - Happy Birthday Vijay Thalapathy - HAPPY BIRTHDAY VIJAY THALAPATHY

Happy Birthday Vijay Thalapathy : साउथ सुपरस्टार थलापति आज 22 जून को 50 साल के हो गए हैं. इस मौके पर एक्टर देखने लायक 5 फिल्मों को बताएंगे. साथ ही उनके हिट सॉन्ग से रूबरू कराएंगे. साथ ही एक्टर की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालेंगे.

Happy Birthday Vijay Thalapathy MOVIES
कॉलीवुड सुपर स्टार विजय (IMAGE- INSTAGRAM- VIJAY)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 12:08 PM IST

हैदराबाद : कॉलीवुड स्टार सुपरस्टार विजय ने आज उम्र का अर्धशतक लगा दिया है. आज 22 जून को थलापति विजय 50 साल के हो गये हैं. इस मौके पर एक्टर को उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां दे रहे हैं. थलापति विजय बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से अपने फैंस का अपनी फिल्मों से मनोरंजन कर रहे हैं. अब तो एक्टर राजीनीति में भी उतर चुके हैं. विजय साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले एक्टर के 50वें बर्थडे के मौके पर जानेंगे उनकी टॉप मूवी, सुपरहिट सॉन्ग और उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में.

विजय ने बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों में साल 1984 में एंट्री की थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि विजय आज साउथ सिनेमा पर राज करेंगे. विजय का पूरा नाम जॉसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ विजय थलापति है. विजय को साउथ सिनेमा का कमांडर कहा जाता है.

  • विजय की देखने लायक 5 टॉप फिल्में

लियो (2023)

बीस्ट (2022)

मास्टर (2021)

बिगिल (2019)

सरकार (2018)

थेरी (2016)

मर्सल (2017)

  • विजय की अपकमिंग फिल्में

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ( GOAT)

  • विजय के फेमस सॉन्ग

वाठी कमिंग - मास्टर

अरेबिक कुथु- बीस्ट

अपडी पोडे - घिली

रंजीथामे - वारिषु

टॉप टकर - सरकार

ये भी पढ़ें :

बर्थडे से पहले थलापति विजय का फैंस को तोहफा, कल रिलीज होगा फिल्म का दूसरा गाना, देखें पोस्टर - Chinna Chinna Kangal


थलापति विजय के बर्थडे पर फिल्म G.O.A.T का एक्शन फुल टीजर रिलीज, एक्टर का दिखा सरप्राइजिंग अवतार - GOAT Teaser


हैदराबाद : कॉलीवुड स्टार सुपरस्टार विजय ने आज उम्र का अर्धशतक लगा दिया है. आज 22 जून को थलापति विजय 50 साल के हो गये हैं. इस मौके पर एक्टर को उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां दे रहे हैं. थलापति विजय बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से अपने फैंस का अपनी फिल्मों से मनोरंजन कर रहे हैं. अब तो एक्टर राजीनीति में भी उतर चुके हैं. विजय साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले एक्टर के 50वें बर्थडे के मौके पर जानेंगे उनकी टॉप मूवी, सुपरहिट सॉन्ग और उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में.

विजय ने बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों में साल 1984 में एंट्री की थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि विजय आज साउथ सिनेमा पर राज करेंगे. विजय का पूरा नाम जॉसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ विजय थलापति है. विजय को साउथ सिनेमा का कमांडर कहा जाता है.

  • विजय की देखने लायक 5 टॉप फिल्में

लियो (2023)

बीस्ट (2022)

मास्टर (2021)

बिगिल (2019)

सरकार (2018)

थेरी (2016)

मर्सल (2017)

  • विजय की अपकमिंग फिल्में

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ( GOAT)

  • विजय के फेमस सॉन्ग

वाठी कमिंग - मास्टर

अरेबिक कुथु- बीस्ट

अपडी पोडे - घिली

रंजीथामे - वारिषु

टॉप टकर - सरकार

ये भी पढ़ें :

बर्थडे से पहले थलापति विजय का फैंस को तोहफा, कल रिलीज होगा फिल्म का दूसरा गाना, देखें पोस्टर - Chinna Chinna Kangal


थलापति विजय के बर्थडे पर फिल्म G.O.A.T का एक्शन फुल टीजर रिलीज, एक्टर का दिखा सरप्राइजिंग अवतार - GOAT Teaser


Last Updated : Jun 22, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.