ETV Bharat / entertainment

4 महीने पहले रिलीज हुई 'हनुमैन' ने अब रचा ये इतिहास, बड़ी-बड़ी फिल्में छोड़ी पीछे - HanuMan creates history - HANUMAN CREATES HISTORY

HanuMan creates history : तेजा सज्जा स्टारर सुपरहीरो फिल्म हनुमैन आज से 4 महीने पहले रिलीज हुई थी और आब फिल्म ने बड़ा इतिहास रच दिया है.

HanuMan
HanuMan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 12:19 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म 'हनु-मैन' साल 2024 के पहले महीने जनवरी में मकर संक्रांति (12 जनवरी) के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की चर्चा इसकी रिलीज के चार महीने बाद भी हो रही है. फिल्म की कहानी और वीएफएक्स ने दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स का भी ध्यान खींचा था. कम बजट में तैयार हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई का ढेर लगा दिया था. अब 'हनु-मैन' को लेकर नया रिकॉर्ड सामने आया है.

'हनु-मैन' आज भी थिएटर में बरकरार है. तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनु-मैन' ने अब थिएटर में 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर 'हनु-मैन' के मेकर्स एक पोस्टर के साथ इसकी जानकारी दी है. फिल्म 'हनु-मैन' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है, हमारी फिल्म 'हनु-मैन' के सफर में शामिल हर शख्स का दिल से धन्यवाद, मैं आप सभी का आभार जताता हूं, हम 'हनु-मैन' के सिनेमा में 100 दिने पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जो मुझे जिंदगीभर तक याद रहेगा, कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि कोई फिल्म 100 दिनों तक थिएटर पर टिकी, दोस्तों और मेरी पूरी टीम को मैं धन्यवाद करना चाहता हूं.

बता दें, हनुमैन के साथ 12 जनवरी को मकर संक्रांति पर महेश बाबू की गुंटूर कारम, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस, धनुष की कैप्टन मिलर, शिवा कार्तिकेयन की आयियान रिलीज हुई थी. यह सभी फिल्में कब की पर्दे से उतर चुकी हैं.

बता दें, 40 करोड़ के मामूली बजट में बनी फिल्म 'हनुमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है.

ये भी पढ़ें : 'हनुमान' फेम एक्टर तेजा सज्जा की नई पैन इंडिया फिल्म के नाम का एलान, हिलाकर रख देगा टीजर - Teja Sajja Mirai

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म 'हनु-मैन' साल 2024 के पहले महीने जनवरी में मकर संक्रांति (12 जनवरी) के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की चर्चा इसकी रिलीज के चार महीने बाद भी हो रही है. फिल्म की कहानी और वीएफएक्स ने दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स का भी ध्यान खींचा था. कम बजट में तैयार हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई का ढेर लगा दिया था. अब 'हनु-मैन' को लेकर नया रिकॉर्ड सामने आया है.

'हनु-मैन' आज भी थिएटर में बरकरार है. तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनु-मैन' ने अब थिएटर में 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर 'हनु-मैन' के मेकर्स एक पोस्टर के साथ इसकी जानकारी दी है. फिल्म 'हनु-मैन' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है, हमारी फिल्म 'हनु-मैन' के सफर में शामिल हर शख्स का दिल से धन्यवाद, मैं आप सभी का आभार जताता हूं, हम 'हनु-मैन' के सिनेमा में 100 दिने पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जो मुझे जिंदगीभर तक याद रहेगा, कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि कोई फिल्म 100 दिनों तक थिएटर पर टिकी, दोस्तों और मेरी पूरी टीम को मैं धन्यवाद करना चाहता हूं.

बता दें, हनुमैन के साथ 12 जनवरी को मकर संक्रांति पर महेश बाबू की गुंटूर कारम, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस, धनुष की कैप्टन मिलर, शिवा कार्तिकेयन की आयियान रिलीज हुई थी. यह सभी फिल्में कब की पर्दे से उतर चुकी हैं.

बता दें, 40 करोड़ के मामूली बजट में बनी फिल्म 'हनुमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है.

ये भी पढ़ें : 'हनुमान' फेम एक्टर तेजा सज्जा की नई पैन इंडिया फिल्म के नाम का एलान, हिलाकर रख देगा टीजर - Teja Sajja Mirai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.