हैदराबाद: गूगल ने साल की मोस्ट अवेटेड लिस्ट को जारी कर दिया है जिसमें 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग मूवीज को रैंक किया गया है. सबसे सरप्राइजिंग बात ये है कि इस लिस्ट में प्रभास की साइंस फिक्शन कल्कि 2028 एडी को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. प्रभास की फिल्म को महिला प्रधान फिल्म ने पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है.
इस महिला प्रधान फिल्म ने कल्कि को छोड़ा पीछे
गूगल 2024 की मोस्ट ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में कल्कि को श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने पीछे छोड़ा है. जी हां श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2 मोस्ट ट्रेडिंग मूवी ऑफ द ईयर बनी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की कल्कि 2028 एडी है वहीं तीसरे पर विक्रांत मैसी की 12th फेल रही.
गूगल पर इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट
1. स्त्री 2
2. कल्कि 2898 एडी
3. 12th फेल
4. लापता लेडीज
5. हनुमान
6. महाराजा
7. मंजुम्मेल बॉयज
8. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
9. सालार
10. आवेशम
2024 में स्त्री 2 ने मचाया धमाल
साल 2024 श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 के नाम रहा है. फिल्म ने जबरदस्त कमाई के साथ ही दर्शकों का दिल भी जीता है. अब फिल्म ने गूगल सर्च पर सबसे टॉप 10 ट्रेंडिंग मूवीज की लिस्ट में नंबर वन पोजिशन हासिल की है. स्त्री 2 अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा की साथ रिलीज हुई थी. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ते हुए 600 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव, अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी ने खास रोल प्ले किया है. स्त्री 2 दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है.