मुंबई: एडम विंगार्ड द्वारा निर्देशित 'गॉडजिला वर्सेज कांग: द न्यू एंपायर' का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जो काफी धमाकेदार है. इसके पहले ट्रेलर भी दमदार था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया वहीं अब दूसरे ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. फिल्म 29 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी, डैन स्टीवंस, कायली हॉटल, एलेक्स फर्न्स, फला चेन और राहेल हाउस खास रोल प्ले कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा है ट्रेलर?
गॉडजिला वर्सेज कांग की धमाकेदार सफलता के बाद मेकर्स स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए गाॉडजिला वर्सेज कांग: द न्यू एंपायर लेकर आए हैं जिसका फर्स्ट ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया जो काफी दमदार था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं अब मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज करके डबल ट्रीट दी है. गॉडजिला वर्सेज कांग का दूसरा ट्रेलर पावरफुल है और कई सीन्स रोंगटे खड़े करने वाले हैं. गॉडजिला और कांग दोनों पृथ्वी को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. तीन मिनट चार सेकंड के इस ट्रेलर में गॉडजिला और कांग की पावरफुल जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फैंस को है फिल्म का बेसब्री से इंतजार
गॉडजिला वर्सेज कांग: द न्यू एंपायर के नए ट्रेलर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. हालांकि फिल्म इसी साल 29 मार्च को रिलीज की जा रही है लेकिन दूसरे ट्रेलर के बाद फैंस को अब गॉडजिला और कांग की पावरफुल जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को एडम विंगार्ड ने डायरेक्ट किया है वहीं थॉमस टुल्ल, जॉन जश्नी, ब्रायन रोजर्स, मैरी पेरेंट, एलेक्स गार्सिया और एरिक मैकलियोड ने इसे प्रोड्यूस किया है.