हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन-साइंस फिंक्शन फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' आज रिलीज हो चुकी है. 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को लेकर फैंस के बीच बड़ा क्रेज है. फिल्म ने अभी अपनी रिलीज का आधा दिन भी पूरा नहीं किया है और यह सामने आ गया है कि फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आज 5 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी आइए जानते हैं.
कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी GOAT ?
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' अपने थिएट्रीकल रन के बाद ओटीटी की दिग्गज फ्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. सोशल मीडिया पर बज है कि फिल्म एक्सटेंडेट कट के साथ ओटीटी पर आएगी. बता दें, फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट मिला है. हालांकि अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट का एलान करना बाकी है. वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 100 करोड़ रुपये से खाता खोलने जा रही है. वहीं, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मोटी कमाई की है. बता दें, मेकर्स 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को हिंदी में भी रिलीज करेंगें, जैसा कि विजय के हिंदी पट्टी में लाखों फैंस हैं.
'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' ?
वेंकट प्रभु ने फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का निर्देशन किया है. 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' एक एक्शन, साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें विजय के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी हैं. बाकी की स्टारकास्ट में प्रभुदेवा, प्रशांत, राघल लॉरेंस भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की एडवांस बुकिंग की कमाई बता रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोलने जा रही है. तमिल सिनेमा की इस फिल्म को कलापति एस अघोरम, एस गणेश, कलापति एस सुरेश ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढे़ं : तमिलनाडु सरकार ने एक दिन के लिए 'थलापति' विजय की 'GOAT' के स्पेशल शो को दी मंजूरी - Thalapathy Vijay
|