मुंबई: 'GOAT' के निर्देशक वेंकट प्रभु इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के सिलसिले में लॉस एंजिल्स में हैं. थलपति विजय स्टारर 'GOAT' या 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म मेकर ने लोला VFX कंपनी के सामने अपनी तस्वीरें शेयर कीं जो 'GOAT' पर काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है.
पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा तेजी से
लॉस एंजिल्स से तस्वीरें शेयर करते हुए वेंकट प्रभु ने कैप्शन लिखा, 'पोस्ट प्रोडक्शन पूरी तरह से जोरों पर है'. थलपति विजय और 'GOAT' की टीम ने कुछ हफ्ते पहले फिल्म की शूटिंग पूरी की. निर्देशक वेंकट प्रभु और टीम ने फिल्म के प्रचार के हिस्से के रूप में फिल्म के दो गाने 'व्हिसल पोडु' और 'चिन्ना चिन्ना कांगल' रिलीज किए. 11 अप्रैल को एक्टर विजय ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक पोस्टर शेयर किया था. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म में विजय का है डबल रोल
वेंकट प्रभु ने ही इस फिल्म को लिखा और डायरेक्टि किया है. 'GOAT' एक साई-फाई एक्शन फिल्म है जिसमें विजय ने डबल रोल प्ले किया है. फिल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, वैभव, योगी बाबू, प्रेमगी अमरेन और युगेंद्रन भी खास रोल में हैं. एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'GOAT' का म्यूजिक युवान शंकर राजा ने तैयार किया है.