मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल क्वालिफाई 1 मुकाबले को देखने अहमदाबाद पहुंचे थे. उनके साथ ही बच्चे अबराम और सुहाना के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी आईपीएल टीम केकेआर के लिए चीयर करते हुए देखा गया था. रोमांचक मैच का आनंद लेने के तुरंत बाद, किंग खान को हीट स्ट्रोक और डिहाईड्रेशन के कारण अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हॉस्पिटल में शाहरुख को देखने पहुंची गौरी खान
शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां हाल ही में उनकी पत्नी गौरी खान अपने पति से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' एक्टर को हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ समय पहले उनकी पत्नी गौरी खान को शाहरुख का हालचाल जानने के लिए उनके चैंबर में जाते देखा गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सेलिब्रिटी को कैजुअल डेनिम और टॉप पहने हुए देखा गया, जब वह लक्जरी कार से उतरीं और सीधे अस्पताल के अंदर चली गईं.
जूही चावला भी पहुंचीं SRK के हालचाल जानने
शाहरुख खान को हिट वेव की वजह से डिहाईड्रेशन हुआ और उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. हाल ही में एक्ट्रेस और केकेआर की को-ऑनर जूही चावला एसआरके के हाल चाल जानने के लिए केडी हॉस्पिटल पहुंचीं. उन्हें अपने हसबैंड के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए देखा गया. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
केकेआर जीता मैच, खेलेगी फाइनल
21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच आईपीएल का पहला क्वालिफाई खेला गया. जिसमें एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 19.3 ओवरों में 159 रन का बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 13.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 164 रन बना कर अपनी जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की.