मुंबई: पूरे देश में गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. वहीं हर साल की तरह अरबपति अंबानी परिवार ने भी अपने घर बप्पा का स्वागत किया जिन्हें एंटीलिया चा राजा भी कहा जाता है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने 7 सितंबर को अपने मुंबई स्थित घर पर गणेश चतुर्थी का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया. जिसमें फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए. करीना कपूर, सैफ अली खान, आमिर खान, सलमान खान और श्रद्धा कपूर जैसी कई हस्तियां इस उत्सव में शामिल हुईं.
आमिर-सलमान समेत ये सितारे हुए गणेश उत्सव में शामिल
अंबानी के गणेश उत्सव में सितारों ने महफिल में चार चांद लगा दिए जिनमें आमिर खान से लेकर सलमान खान जैसे बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं. उनके अलावा सैफ अली खान-करीना कपूर ने अपनी मौजूदगी से लाइमलाइट चुराई. उन्होंने रेड कलर के मैचिंग आउटफिट पहने थे. सैफ के धोती लुक ने सबका दिल जीत लिया. बॉलीवुड सितारे रितेश जेनेलिया, माधुरी दीक्षित, तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर, काजल अग्रवाल , सिद्धार्थ कियारा, एटली, डायना पेंटी, सोनम कपूर, काजोल, अनन्या पांडे, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे शामिल हुए.
एंटीलिया चा राजा का हुआ धूमधाम से स्वागत
अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया में बप्पा की मूर्ति स्थापित की जिन्हें एंटीलिया चा राजा कहा जाता है. एंटीलिया में भगवान गणेश की मूर्ति का स्वागत करते हुए 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे लगाए. शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का यह पहला गणोशोत्सव है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंबानी परिवार को धूमधाम से बप्पा का स्वागत करते हुए देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई के प्रतिष्ठित लालबागचा राजा गणेश जी के लिए के लिए सोने का मुकुट भेंट किया. इस मुकुट की कीमत ₹15 करोड़ है और इसका वजन 20 किलो है. दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में सुरक्षा के लिए करीब 15,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा सीनीयर ऑफिसर्स व्यवस्था की निगरानी करेंगे.