मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी कर अब सदा के लिए एक हो गये हैं. कपल ने गोवा में बीती 21 फरवरी को परिजन, रिश्तेदार और स्टार गेस्ट के बीच सात फेरे लिए थे. रकुल अपनी जिंदगी के इस खास दिन पर पिंक रंग का खूबसूरत वेडिंग लंहगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग थीं. वहीं, जैकी ने ऑफ व्हाइट शेरवानी में डैशिंक लुक फ्लॉन्ट किया था. शादी के बाद रकुल और जैकी ने मिलकर शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब रकुल-जैकी ने अपनी शादी की झलक एक छोटे से वीडियो में दिखलाई है.
बेहद खूबसूरत है रकुल-जैकी की शादी का वीडियो
रकुल-जैकी ने आज 23 फरवरी को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रीमी वेडिंग का यादगार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत एक ग्राफिक्स से होती हैं, जिसमें एक कपल एक-दूजे का होते दिखाया जा रहा है. इसके बाद रकुल की ब्राइडल एंट्री का सीन आ आता है और वह नाचती हुईं अपने सैयां जैकी के पास पहुंचती हैं, इसमें के बाद जैकी और रकुल एक-दूजे को जयमाला पहनाते हैं और फिर जैकी उन्हें किस करते हैं.
इसके बाद रकुल-जैकी की हल्दी, मेहंदी, संगीत और सात फेरों की शानदार झलक इस वीडियो में देखने को मिलती है. बता दें, इस वीडियो पर फैंस के खूबसूरत कमेंट्स आ रहे हैं. रकुल के कई फैंस ने इस उनके इस यादगार वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी से प्यार लुटाया है.
ये भी पढ़ें : रंग बिरंगे फूलों से भरी गैलरी के बीच रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल एंट्री देखी क्या?, वायरल हो रहा वीडियो |