ETV Bharat / entertainment

70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में जीतने वाली 7 हिंदी-साउथ फिल्में इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं उपलब्ध, अभी देखें - National Award Winning Films

National Award Winning Films on OTT : 70वें नेशनल अवार्ड्स में गुलमोहर, ब्रह्मास्त्र और कांतारा समेत जिन 7 फिल्मों को अवार्ड मिला है. आप इन फिल्मों को इन अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

National Award Winning Films on OTT
70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स विनिंग फिल्में (Movie Poster and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 17, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 2:36 PM IST

हैदराबाद : 70वें नेशनल अवार्ड्स 2022 के विजेताओं का बीती 16 अगस्त को एलान हुआ. इसमें साल 2022-2023 में रिलीज हुई फीचर और नॉन-फीचर हिंदी-साउथ सिनेमा फिल्मों को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. फिल्म गुलमोहर, पोन्नियन सेलवन पार्ट 1, ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा, अत्तम और ऊंचाई शामिल हैं. नेशनल अवार्ड 2022 विनिंग इन 7 फिल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं. यहां जानें.

  • नेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी फिल्में

ब्रह्मास्त्र पार्ट 1

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को AVGC (Animation, Visual Effects, Gaming, and Comic) कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह को सॉन्ग 'केसरिया' के लिए बेस्ट सिंगर का नेशनल अवार्ड मिला है. फिल्म डिज्नी-प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

ऊंचाई

अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' से नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजे गए हैं. फिल्म जी5 पर उपलब्ध है.

गुलमोहर

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मनोज वाजपेयी की फैमिली ड्रामा फिल्म 'गुलमोहर' को बेस्ट फिल्म (हिंदी) का नेशनल अवार्ड मिला है. वहीं, स्पेशल मेंशन कैटेगरी में मनोज वाजपेयी को भी अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म के डायलॉग अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चित्तेला ने लिखे हैं, जिनके चलते दोनों बेस्ट डायलॉग कैटेगरी में नेशनल अवार्ड हासिल कर गए हैं. गुलमोहर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

  • नेशनल अवार्ड जीतने वाली साउथ फिल्में

कांतारा

साल 2022 में रिलीज हुई बहुचर्चित रहस्यमयी फिल्म फिल्म 'कांतारा' ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. फिल्म 'कांतारा' को कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वहीं फिल्म के लीड एक्टर हैं. फिल्म 'कांतारा' से ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है. फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयामल में प्राइम वीडियो और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

पोन्नियन सेलवन पार्ट 1

कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पोन्नियन सेलवन पार्ट 1' को चार कैटेगरी में नेशनल अवार्ड मिले हैं. इसमें बेस्ट तमिल फिल्म, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर (ए आर रहमान), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी ( रवि वर्मन), बेस्ट साउंड डिजाइन (आनंद कृष्णामूर्ती) शामिल हैं. इस एपिक ड्रामा फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, जयम रवि, तृषा कृष्णन और शोभिता धुलिपाला का शानदार काम है.

तिरुचित्रामबलम

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष और नित्या मेनन स्टरार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तिरुचित्रामबलम' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 'तिरुचित्रामबलम' के लिए एक्ट्रेस नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. वह अपना अवार्ड गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' एक्ट्रेस मानुषी पारेख के साथ साझा करेंगी. जानी मास्टर और सतीष कृष्णन को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला है.

अत्तम

वहीं, मलयालम सिनेमा की ड्रामा फिल्म 'अत्तम' को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म 'अत्तम' को बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले का भी नेशनल अवार्ड मिला है. आनंद एकरशी के डायरेक्शन में बनी फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढे़ं :

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: विनर्स के नाम का एलान, जानें कौन है बेस्ट एक्टर, किसे मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड - 70th National Awards Winners


ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' से मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, कभी बोतलें बेच गुजारा करते थे कन्नड़ स्टार - Kantara National Film Award


'My heart is filled..', 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस का किया शुक्रिया अदा - 70th National Film Awards


हैदराबाद : 70वें नेशनल अवार्ड्स 2022 के विजेताओं का बीती 16 अगस्त को एलान हुआ. इसमें साल 2022-2023 में रिलीज हुई फीचर और नॉन-फीचर हिंदी-साउथ सिनेमा फिल्मों को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. फिल्म गुलमोहर, पोन्नियन सेलवन पार्ट 1, ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा, अत्तम और ऊंचाई शामिल हैं. नेशनल अवार्ड 2022 विनिंग इन 7 फिल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं. यहां जानें.

  • नेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी फिल्में

ब्रह्मास्त्र पार्ट 1

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को AVGC (Animation, Visual Effects, Gaming, and Comic) कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह को सॉन्ग 'केसरिया' के लिए बेस्ट सिंगर का नेशनल अवार्ड मिला है. फिल्म डिज्नी-प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

ऊंचाई

अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' से नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजे गए हैं. फिल्म जी5 पर उपलब्ध है.

गुलमोहर

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मनोज वाजपेयी की फैमिली ड्रामा फिल्म 'गुलमोहर' को बेस्ट फिल्म (हिंदी) का नेशनल अवार्ड मिला है. वहीं, स्पेशल मेंशन कैटेगरी में मनोज वाजपेयी को भी अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म के डायलॉग अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चित्तेला ने लिखे हैं, जिनके चलते दोनों बेस्ट डायलॉग कैटेगरी में नेशनल अवार्ड हासिल कर गए हैं. गुलमोहर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

  • नेशनल अवार्ड जीतने वाली साउथ फिल्में

कांतारा

साल 2022 में रिलीज हुई बहुचर्चित रहस्यमयी फिल्म फिल्म 'कांतारा' ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. फिल्म 'कांतारा' को कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वहीं फिल्म के लीड एक्टर हैं. फिल्म 'कांतारा' से ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है. फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयामल में प्राइम वीडियो और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

पोन्नियन सेलवन पार्ट 1

कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पोन्नियन सेलवन पार्ट 1' को चार कैटेगरी में नेशनल अवार्ड मिले हैं. इसमें बेस्ट तमिल फिल्म, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर (ए आर रहमान), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी ( रवि वर्मन), बेस्ट साउंड डिजाइन (आनंद कृष्णामूर्ती) शामिल हैं. इस एपिक ड्रामा फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, जयम रवि, तृषा कृष्णन और शोभिता धुलिपाला का शानदार काम है.

तिरुचित्रामबलम

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष और नित्या मेनन स्टरार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तिरुचित्रामबलम' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 'तिरुचित्रामबलम' के लिए एक्ट्रेस नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. वह अपना अवार्ड गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' एक्ट्रेस मानुषी पारेख के साथ साझा करेंगी. जानी मास्टर और सतीष कृष्णन को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला है.

अत्तम

वहीं, मलयालम सिनेमा की ड्रामा फिल्म 'अत्तम' को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है. इसके अलावा फिल्म 'अत्तम' को बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले का भी नेशनल अवार्ड मिला है. आनंद एकरशी के डायरेक्शन में बनी फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढे़ं :

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: विनर्स के नाम का एलान, जानें कौन है बेस्ट एक्टर, किसे मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड - 70th National Awards Winners


ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' से मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, कभी बोतलें बेच गुजारा करते थे कन्नड़ स्टार - Kantara National Film Award


'My heart is filled..', 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस का किया शुक्रिया अदा - 70th National Film Awards


Last Updated : Aug 17, 2024, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.