मुंबई: दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आज यानी 30 अप्रैल को चौथी पुण्यतिथि है. मंगलवार को उनकी पत्नी-एक्ट्रेस नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे यादगार पलों को याद करती दिख रही हैं.
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के चौथी पुण्यतिथि पर बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जिन्हें हम प्यार करते हैं, वे कभी दूर नहीं जाते, वे हर दिन हमारे साथ रहते हैं.' नीतू ने रिद्धिमा के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिर से शेयर किया है.
रिद्धिमा के पति भरत साहनी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैमिली फोटो पोस्ट की, जिसमें वे बेटी समारा, रणबीर कपूर, उनके ससुर ऋषि, सास नीतू और कृष्णा राज कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हर याद के लिए आभारी हूं. आपकी अनुपस्थिति आज भी महसूस होती है.'
निताशा नंदा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने दिवंगत एक्टर को याद किया है, जिन्होंने ऋषि और नीतू के साथ न्यूयॉर्क में बिताए अपने समय की एक पुरानी तस्वीर साझा की. फैमिली फ्रेंड शानू शर्मा ने भी दिवंगत एक्टर की फिल्म के सेट से एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसमें नीतू मुख्य भूमिका में थींय
ऋषि का 30 अप्रैल 2020 को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें ल्यूकेमिया हो गया था, जिसके कारण वे हॉस्पिटल में एडमिट थे. वह अपने इलाज के लिए काफी समय तक न्यूयॉर्क में रहे.