उत्तराखंड: 1984 में अपने अभिनय के शुरुआती सालों में अनुपम खेर ने सारांश नामक फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में अनुपम खेर ने 65 साल के एक बुजुर्ग शिक्षक की भूमिका निभाई थी. इस मूवी के लिए अनुपम खेर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. आज सुबह अनुपम खेर वैसे ही एक बुजुर्ग से उत्तराखंड के लैंसडाउन में मिले.
लैंसडाउन के बुजुर्ग से मिले अनुपम खेर: बुजुर्ग अपने किसी काम से जा रहे हैं. अनुपम खेर भी उधर से निकल रहे हैं. अचानक उनकी नजर बुजुर्ग पर पड़ती है. अपनी आदत के अनुसार अनुपम खेर बुजुर्ग के साथ बातचीत शुरू कर देते हैं. सबसे पहले वो पहाड़ के उस बुजुर्ग से उनका नाम पूछते हैं. बुजुर्ग अपना नाम जीत बहादुर बताते हैं. अनुपम खेर इसके बाद उनसे पूछते हैं कि वो कहां रहते हैं. बुजुर्ग बताते हैं कि वो यहीं पास में रहते हैं.
अनुपम खेर का वीडियो हुआ वायरल: इसके बाद अनुपम खेर बुजुर्ग से उनकी उम्र पूछते हैं. बुजुर्ग अपनी उम्र 69 साल बताते हैं. परिवार के बारे में पूछने पर बुजुर्ग बताते हैं कि उनका परिवार नहीं है. उन्होंने शादी नहीं की. इसके बाद अनुपम खेर फिर से उनका नाम पूछते हैं. बुजुर्ग फिर से अपना नाम बताते हैं. अनुपम खेर कहते हैं आप अच्छे लग रहे हैं. इसके बाद अनुपम खेर उनको नमस्कार करते हुए गले लगाते हैं. उनके अपना ख्याल रखने को कहते हैं.
बुजुर्ग से हुई अनुपम खेर की दोस्ती: इसके बाद अनुपम खेर बुजुर्ग से दोबारा मिलने को कहते हैं. बुजुर्ग उनसे पूछते हैं आप यहां कब तक रहेंगे. अनुपम खेर कहते हैं मैं एक महीने तक यहीं हूं. अनुपम खेर कहते हैं कि मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहता हूं. अगर मैं नहीं मिलूं तो आप रिसेप्शन पर जाकर अपना गिफ्ट ले लीजिएगा. इस तरह अनुपम खेर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों का रोचक वार्तालाप सुनाई देता है. बुजुर्ग शाम को आने का वादा करके चले जाते हैं. जाते हुए बुजुर्ग से अनुपम खेर इशारों में भी कुछ कहते हैं.
ये भी पढ़ें: लैंसडाउन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, शांत वादियों को देखकर हुए मंत्रमुग्ध