मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को साथ में देखने की घड़ी आखिरकार आ ही गई. यह पहली बार है, जब ऋतिक और दीपिका लंबे समय से बॉलीवुड में होने के बाद भी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए थे. ऐसे में ऋतिक-दीपिका के फैंस के लिए फिल्म फाइटर किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है और फिल्म को चार दिनों का शानदार वीकेंड मिला है.
कितनी स्क्रीन पर रिलीज हुई फाइटर?
बता दें, फाइटर 250 करोड़ के बजट में बनी है और 4250 से ज्यादा स्क्रीन पर आज रिलीज हो चुकी है. किसी हिंदी फिल्म को पहली बार इतनी स्क्रीन मिली है. फिल्म फाइटर ने अपनी एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर 20 हजार टिकट सेल कर दिए थे. वहीं, दूसरे दिन 15500 टिकट, तीसरे दिन 18 हजार टिकट और चौथे दिन 20,300 टिकट सेल हुईं.
फाइटर को लेकर अंदाजा था कि फिल्म नेशनल चैन्स में 2.50 लाख से 3 लाख तक ए़डवांस बुकिंग करेगी. वहीं, फिल्म नैशनल चैंस में 2 लाख तक ही टिकट सेल कर पाई है.
ओपनिंग डे कलेक्शन
फाइटर के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो यह 25 से 30 करोड़ के बीच आंका जा रहा है. वहीं, कई ट्रेड एक्सर्ट का कहना है कि फिल्म पहले दिन 20 से 25 करोड़ के बीच ही बिजनेस करेगी. इसकी वजह है कि फिल्म आज 25 जनवरी गुरुवार को नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई है. फिल्म अगर 26 जनवरी को नेशनल हॉलिडे पर रिलीज होती तो ओपनिंग डे कलेक्शन 30 करोड़ प्लस हो सकता था.
26 जनवरी को होगी मोटी कमाई
ओपनिंग डे पर फाइटर कितना ही कलेक्शन कर ले, लेकिन यह तय है कि गणतंत्र दिवस वाले दिन फिल्म ओपनिंग डे के कलेक्शन से ज्यादा ही कमाई करेगी. बता दें, फाइटर को 4 दिनों का वीकेंड मिला है, ऐसे में फिल्म फाइटर अपने पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 200 से 300 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
ये भी पढे़ं : 'फाइटर' स्क्रीनिंग : शाहरुख खान, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और एक्स वाइफ सुजैन समेत इन स्टार्स ने देखी फिल्म |