ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' की कमाई में गिरावट, 5वें दिन सिंगल डिजिट में सिमटी ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म - फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5

Fighter Box Office Worldwide Collection Day 5: ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. बीते चार दिनों में फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने पांचवें दिन कितने का कलेक्शन करने में सफल रही है?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 7:06 AM IST

मुंबई: सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म 'फाइटर' ने 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की और रिलीज के पहले चार दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली. हालांकि, वीकेंड के बाद फिल्म की हालत खराब हो गई. बीते सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में कमी दर्ज की गई, जिससे आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म 'फाइटर' अपनी दमदार एरियल एक्शन के साथ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी और पहले दिन 24.26 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की. वहीं, दूसरे दिन पब्लिक होलीडे होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि देखी है. 26 जनवरी के मौके पर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि तीसरे दिन कलेक्शन का ग्राफ गिरता हुआ दिखा. पहले शनिवार को फिल्म 27.60 करोड़ रुपये ही कमा पाई. जबकि रविवार, 28 जनवरी को फिल्म ने बीते शनिवार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया और 30.20 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. इस तरह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही हैं और पहले वीकेंड में 123.60 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई.

पहला वीकेंड के बाद 'फाइटर' की असली परीक्षा सोमवार को हुई. रिलीज के 5वें दिन फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई हुई. सैकनिल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने बीते सोमवार को 8 से 9 करोड़ की कमाई की है. 5 दिनों के बाद फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन लगभग 131 से 132 करोड़ रुपये हो गया है.

फाइटर वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फाइटर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 36.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन 64.57 करोड़ और तीसरे दिन 56.19 करोड़ रुपये की कमाई. वहीं, चौथे दिन फिल्म केवल 52.74 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इन चार दिनों में फिल्म ओवरसीज पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ पार कर गई. फाइटर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 209.74 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म 'फाइटर' ने 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की और रिलीज के पहले चार दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली. हालांकि, वीकेंड के बाद फिल्म की हालत खराब हो गई. बीते सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में कमी दर्ज की गई, जिससे आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म 'फाइटर' अपनी दमदार एरियल एक्शन के साथ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी और पहले दिन 24.26 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की. वहीं, दूसरे दिन पब्लिक होलीडे होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि देखी है. 26 जनवरी के मौके पर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि तीसरे दिन कलेक्शन का ग्राफ गिरता हुआ दिखा. पहले शनिवार को फिल्म 27.60 करोड़ रुपये ही कमा पाई. जबकि रविवार, 28 जनवरी को फिल्म ने बीते शनिवार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया और 30.20 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. इस तरह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही हैं और पहले वीकेंड में 123.60 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई.

पहला वीकेंड के बाद 'फाइटर' की असली परीक्षा सोमवार को हुई. रिलीज के 5वें दिन फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई हुई. सैकनिल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने बीते सोमवार को 8 से 9 करोड़ की कमाई की है. 5 दिनों के बाद फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन लगभग 131 से 132 करोड़ रुपये हो गया है.

फाइटर वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फाइटर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 36.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन 64.57 करोड़ और तीसरे दिन 56.19 करोड़ रुपये की कमाई. वहीं, चौथे दिन फिल्म केवल 52.74 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इन चार दिनों में फिल्म ओवरसीज पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ पार कर गई. फाइटर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 209.74 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.