ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' एडवांस बुकिंग: ऋतिक-दीपिका फिल्म ने की 3.50 करोड़ से ज्यादा कमाई, सेल हुईं इतने टिकटें - ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण

Fighter advance booking: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ में अपनी पहली फिल्म फाइटर की रिलीज के लिए तैयार हैं और इधर फिल्म एडवांस बुकिंग सेल में करोड़ों रुपये कमा चुकी है.

'फाइटर' एडवांस बुकिंग
'फाइटर' एडवांस बुकिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 9:51 AM IST

मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की रिलीज में अब बस दो दिन ही बचे हैं. फिल्म फाइटर आगामी 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है. सेंसर बोर्ड ने फाइटर में चार कट लगाकर यू/अ सर्टिफिकेट दिया है. इधर, फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में करोड़ रुपये छाप रही है. फाइटर की एडवांस बुकिंग बीती 21 जनवरी की सुबह से शुरू हुई है. फिल्म ने दो दिनों में ए़डवांस बुकिंग से छप्पर फाड़ कमाई की है. आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग मामले में फाइटर कितना कलेक्शन हो रहा है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2D (हिंदी) के 3771 शोज के लिए फिल्म की अब तक 45,226, 3D (हिंदी) के 4712 शोज के लिए लिए 60693, आईमैक्स 3D (हिंदी) के 117 शो के लिए 6000, 4DX 3D के 104 शो के लिए 1571 टिकट सेल हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा टिकट महाराष्ट्र में सेल हुई हैं. महाराष्ट्र में 93.1 लाख टिकट बिक चुकी हैं. इसके बाद दिल्ली (83.52 लाख), तेलंगाना (59.32 लाख), कर्नाटक (58.08 लाख) टिकट सेल हो चुकी हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अब तक कुल कमाई

फाइटर अबतक 8704 शो के लइए 1,13,487 टिकट सेल कर चुका है, जिससे उसकी कुल कमाई 3,67,22,534 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें, बीते दिन फिल्म केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म से कुछ इंटीमेंट सीन पर कैंची चलाकर इसे यू/अ सर्टिफिकेट दिया है.

वहीं, आपको बता दें, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. ऋतिक और दीपिका के साथ-साथ फिल्म अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान की कोहनी की हुई सर्जरी, जानें कैसे लगी चोट?

मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की रिलीज में अब बस दो दिन ही बचे हैं. फिल्म फाइटर आगामी 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है. सेंसर बोर्ड ने फाइटर में चार कट लगाकर यू/अ सर्टिफिकेट दिया है. इधर, फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में करोड़ रुपये छाप रही है. फाइटर की एडवांस बुकिंग बीती 21 जनवरी की सुबह से शुरू हुई है. फिल्म ने दो दिनों में ए़डवांस बुकिंग से छप्पर फाड़ कमाई की है. आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग मामले में फाइटर कितना कलेक्शन हो रहा है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2D (हिंदी) के 3771 शोज के लिए फिल्म की अब तक 45,226, 3D (हिंदी) के 4712 शोज के लिए लिए 60693, आईमैक्स 3D (हिंदी) के 117 शो के लिए 6000, 4DX 3D के 104 शो के लिए 1571 टिकट सेल हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा टिकट महाराष्ट्र में सेल हुई हैं. महाराष्ट्र में 93.1 लाख टिकट बिक चुकी हैं. इसके बाद दिल्ली (83.52 लाख), तेलंगाना (59.32 लाख), कर्नाटक (58.08 लाख) टिकट सेल हो चुकी हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अब तक कुल कमाई

फाइटर अबतक 8704 शो के लइए 1,13,487 टिकट सेल कर चुका है, जिससे उसकी कुल कमाई 3,67,22,534 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें, बीते दिन फिल्म केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म से कुछ इंटीमेंट सीन पर कैंची चलाकर इसे यू/अ सर्टिफिकेट दिया है.

वहीं, आपको बता दें, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. ऋतिक और दीपिका के साथ-साथ फिल्म अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान की कोहनी की हुई सर्जरी, जानें कैसे लगी चोट?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.