ETV Bharat / entertainment

यूट्यूब चैनल हैक और वीडियो डिलीट होने पर आया यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का रिएक्शन - Ranveer Allahbadia YouTube Hacked

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 26, 2024, 2:37 PM IST

Ranveer Allahbadia YouTube Hacked : फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. यूट्यूब चैनल हैक और वीडियो डिलीट पर रणवीर इलाहाबादिया की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Ranveer Allahbadia
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (ANI-Canva)

हैदराबाद: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया एक साइबर हमले का शिकार हो गए है. बुधवार की रात हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल को हैक कर लिए और उसका नाम बदलकर 'टेस्ला' और 'ट्रम्प' रख दिए और फिर उनकी कई वीडियोज डिलीट भी कर दिए. यह घटना हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की हैकिंग की घटना की तरह ही है. इस घटना के बाद यूट्यूबर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

हैकर्स ने बीयरबाइसेप्स का नाम बदलकर'टेस्ला' कर दिया, जबकि उनके प्राइवेट चैनल का नाम बदलकर टेस्ला कर दिया है. इतना ही नहीं हैकर ने उनके सभी पॉडकास्ट और इंटरव्यू वाले वीडियो डिलीट कर दिए है. उनकी जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के वीडियो एड कर दिया है.

Ranveer Allahbadia
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का पोस्ट (Instagram)

हैकिंग की शिकार होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैक हुई यूट्यूबर चैनल का वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में रणवीर के यूट्यूब चैनल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क चार्लोट का लाइव स्ट्रीम हो रहा है, जो उत्तरी कैरोलिना से है.

Ranveer Allahbadia
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Instagram)

इस वीडियो को रणवीर के एक वीडियो को जोड़ा गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मेरा चैनल हैक होने के बाद मैं'. वहीं, दूसरे पोस्ट में अपना दुख साझा करते हुए सैड इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'डियर यूट्यूब फैंस'. एक्स (पहले ट्विटर) के अनुसार, जब यह घटना हुई, तब वे देश में नहीं थे, बल्कि सिंगापुर जा रहे थे. हालांकि अब वे मुंबई में हैं.

इससे पहले रणवीर ने एक स्टोरी भी पोस्ट की थी, जिसमें एक बर्गर की तस्वीर पोस्ट की गई थी. पोस्ट में लिखा था, 'मेरे दो मुख्य चैनलों के हैक होने की खुशी में जश्न मना रहा हूं वो भी अपने फेवरेट फूड के साथ. वेज बर्गर. बीयर बाइसेप्स की मौत डाइट की मौत से हुई'. इसके अलावा उन्होंने आंखों पर मास्क लगाए हुए एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने अपने फैंस से एक सवाल पूछा कि क्या यह उनके यूट्यूब करियर का अंत है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया एक साइबर हमले का शिकार हो गए है. बुधवार की रात हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल को हैक कर लिए और उसका नाम बदलकर 'टेस्ला' और 'ट्रम्प' रख दिए और फिर उनकी कई वीडियोज डिलीट भी कर दिए. यह घटना हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की हैकिंग की घटना की तरह ही है. इस घटना के बाद यूट्यूबर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

हैकर्स ने बीयरबाइसेप्स का नाम बदलकर'टेस्ला' कर दिया, जबकि उनके प्राइवेट चैनल का नाम बदलकर टेस्ला कर दिया है. इतना ही नहीं हैकर ने उनके सभी पॉडकास्ट और इंटरव्यू वाले वीडियो डिलीट कर दिए है. उनकी जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के वीडियो एड कर दिया है.

Ranveer Allahbadia
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का पोस्ट (Instagram)

हैकिंग की शिकार होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैक हुई यूट्यूबर चैनल का वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में रणवीर के यूट्यूब चैनल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क चार्लोट का लाइव स्ट्रीम हो रहा है, जो उत्तरी कैरोलिना से है.

Ranveer Allahbadia
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Instagram)

इस वीडियो को रणवीर के एक वीडियो को जोड़ा गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मेरा चैनल हैक होने के बाद मैं'. वहीं, दूसरे पोस्ट में अपना दुख साझा करते हुए सैड इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'डियर यूट्यूब फैंस'. एक्स (पहले ट्विटर) के अनुसार, जब यह घटना हुई, तब वे देश में नहीं थे, बल्कि सिंगापुर जा रहे थे. हालांकि अब वे मुंबई में हैं.

इससे पहले रणवीर ने एक स्टोरी भी पोस्ट की थी, जिसमें एक बर्गर की तस्वीर पोस्ट की गई थी. पोस्ट में लिखा था, 'मेरे दो मुख्य चैनलों के हैक होने की खुशी में जश्न मना रहा हूं वो भी अपने फेवरेट फूड के साथ. वेज बर्गर. बीयर बाइसेप्स की मौत डाइट की मौत से हुई'. इसके अलावा उन्होंने आंखों पर मास्क लगाए हुए एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने अपने फैंस से एक सवाल पूछा कि क्या यह उनके यूट्यूब करियर का अंत है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.