नई दिल्ली: सिंगिंग की दुनिया में नाम रोशन के बाद हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल अब राजनीतिक में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. आज, 16 मार्च को अनुराधा पौडवाल दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुईं. अनुराधा पौडवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अरुण सिंह और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भगवा खेमे में शामिल हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराधा पौडवाल आगामी लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ सकती हैं. बीजेपी सांसद अनिल बलूनी और अन्य नेताओं ने गुलदस्ता और प्राथमिक सदस्यता का प्रमाण पत्र देकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने श्री मंत्र 'सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके...' के साथ पार्टी में शामिल हुईं.
बीजेपी में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, वह कहती हैं, 'मुझे अभी तक नहीं पता, वे मुझे जो भी सुझाव देंगे.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराधा होशियारपुर (पंजाब) से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.