ETV Bharat / entertainment

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' टली, इन 2 साउथ फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर रास्ता साफ - Emergency Postponed

Emergency postponed : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

Emergency postponed
'इमरजेंसी' पोस्टर (Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 2, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 9:44 AM IST

मुंबई: कंगना रनौत की पहली निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज से पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब पोस्टपोन कर दी गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को बढ़ते विवादों के कारण टाल दिया गया है.

1 सितंबर को आधी रात ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'इमरजेंसी' के पोस्टपोन की न्यूज साझा की. तरण आदर्श ने बताया, 'इमरजेंसी' पोस्टपोन हो गया है. अब वह 6 सितंबर को फिल्म रिलीज नहीं होगी.

इस खबर से पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताया था. कंगना ने अपने वीडियो में कहा, 'ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सच नहीं है. दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन जान से मारने जैसी कई धमकियों की वजह से रोक दिया गया है'.

कंगना रनौत ने आगे कहा, 'सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं. हम पर इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाने, भिंडरावाले न दिखाने, पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है. मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा? यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मैं इस देश की स्थिति के लिए बहुत दुखी हूं'. बता दें कि कंगना की 'इमरजेंसी' पहली बार पोस्टपोन नहीं हुई है, इससे पहले भी यह फिल्म पोस्टपोन हो चुकी हैं.

'GOAT' और 'तंगलान' के लिए सुनहरा मौका
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पोस्टपोन होने से साउथ स्टार विक्रम की नई फिल्म तंगलान को बॉक्स ऑफिस पर और कमाई करने का मौका मिला है. वहीं, थलपति विजय की GOAT के लिए यह अच्छा मौका है. वह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर सकती है. यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है.

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिलहाल, 'इमरजेंसी' की नई रिलीज की तारीख की अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:

कंगना रनौत का फिल्मी करियर ग्राफ, 10 साल से नहीं मिली एक भी हिट, अब 'इमरजेंसी' का क्या होगा? - Kangana Ranaut

मुंबई: कंगना रनौत की पहली निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज से पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब पोस्टपोन कर दी गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को बढ़ते विवादों के कारण टाल दिया गया है.

1 सितंबर को आधी रात ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'इमरजेंसी' के पोस्टपोन की न्यूज साझा की. तरण आदर्श ने बताया, 'इमरजेंसी' पोस्टपोन हो गया है. अब वह 6 सितंबर को फिल्म रिलीज नहीं होगी.

इस खबर से पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताया था. कंगना ने अपने वीडियो में कहा, 'ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सच नहीं है. दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन जान से मारने जैसी कई धमकियों की वजह से रोक दिया गया है'.

कंगना रनौत ने आगे कहा, 'सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं. हम पर इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाने, भिंडरावाले न दिखाने, पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है. मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा? यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मैं इस देश की स्थिति के लिए बहुत दुखी हूं'. बता दें कि कंगना की 'इमरजेंसी' पहली बार पोस्टपोन नहीं हुई है, इससे पहले भी यह फिल्म पोस्टपोन हो चुकी हैं.

'GOAT' और 'तंगलान' के लिए सुनहरा मौका
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पोस्टपोन होने से साउथ स्टार विक्रम की नई फिल्म तंगलान को बॉक्स ऑफिस पर और कमाई करने का मौका मिला है. वहीं, थलपति विजय की GOAT के लिए यह अच्छा मौका है. वह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर सकती है. यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है.

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिलहाल, 'इमरजेंसी' की नई रिलीज की तारीख की अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:

कंगना रनौत का फिल्मी करियर ग्राफ, 10 साल से नहीं मिली एक भी हिट, अब 'इमरजेंसी' का क्या होगा? - Kangana Ranaut

Last Updated : Sep 2, 2024, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.