मुंबई: कंगना रनौत की पहली निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज से पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब पोस्टपोन कर दी गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को बढ़ते विवादों के कारण टाल दिया गया है.
1 सितंबर को आधी रात ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'इमरजेंसी' के पोस्टपोन की न्यूज साझा की. तरण आदर्श ने बताया, 'इमरजेंसी' पोस्टपोन हो गया है. अब वह 6 सितंबर को फिल्म रिलीज नहीं होगी.
#BreakingNews...#Emergency postponed... Won't release on 6 Sept 2024.#ZeeStudios #KanganaRanaut pic.twitter.com/l60OnnegTD
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2024
इस खबर से पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताया था. कंगना ने अपने वीडियो में कहा, 'ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सच नहीं है. दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन जान से मारने जैसी कई धमकियों की वजह से रोक दिया गया है'.
कंगना रनौत ने आगे कहा, 'सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं. हम पर इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाने, भिंडरावाले न दिखाने, पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है. मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा? यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मैं इस देश की स्थिति के लिए बहुत दुखी हूं'. बता दें कि कंगना की 'इमरजेंसी' पहली बार पोस्टपोन नहीं हुई है, इससे पहले भी यह फिल्म पोस्टपोन हो चुकी हैं.
'GOAT' और 'तंगलान' के लिए सुनहरा मौका
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पोस्टपोन होने से साउथ स्टार विक्रम की नई फिल्म तंगलान को बॉक्स ऑफिस पर और कमाई करने का मौका मिला है. वहीं, थलपति विजय की GOAT के लिए यह अच्छा मौका है. वह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर सकती है. यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है.
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिलहाल, 'इमरजेंसी' की नई रिलीज की तारीख की अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.