नई दिल्ली : सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और खूबसूरत व बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म योद्धा की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. फिल्म आगामी 15 मार्च को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया है. यहां, दिल्ली में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी को देख फैंस के चेहरे खिल उठे. इधर, इन तीनों ने भी दिल्ली में खूब इन्जॉय किया. दिशा की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक लोकल शॉप से आईसक्रीम खरीदकर खाई.
दिशा पटानी ने खाई दिल्ली में आईसक्रीम
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी दिल्ली में दिशा पटानी को आईसक्रीम खिलाई. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं, दिशा पटानी रेड कल की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वह योद्धा की प्रमोशन के दौरान अपनी च्वॉइस की आईसक्रीम ले रही हैं. वीडियो में पीछे से सिद्धार्थ की आवाज भी आ रही है.
जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म
इस वीडियो पर अब कई यूजर्स प्यारे तो कई भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें, करण जौहर फिल्म योद्धा के निर्माता हैं और इस फिल्म पुष्कर ओझा और सागर आंब्रे ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म आगामी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.