हैदराबाद: साउथ मेगारस्टार रजनीकांत निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ अपनी आगामी फिल्म 'वेट्टाइयां' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच खबर आई है कि वे अपनी 172वीं फिल्म के लिए एक बार फिर डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार के साथ काम कर सकते हैं. अफवाहें हैं कि वे अपनी 2023 की ब्लॉकबस्टर 'जेलर' के सीक्वल की योजना बना रहे हैं. खबर है कि सन पिक्चर्स एक बार फिर इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर सकता है.
जेलर को लेकर फैंस और दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला था. इस फिल्म के बाद फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मेकर्स फिल्म का सीक्वल लेकर आ सकते हैं. इन सबके बीच खबर आई है कि डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार 'जेलर' के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक नेल्सन ने 'जेलर 2' की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, यह फिल्म जेलर के बाद नेल्सन की अगली फिल्म हो सकती है और सुपरस्टार रजनीकांत 'वेट्टाइयां' और 'थलाइवर171' को लोकेश नागराज के साथ खत्म करने के बाद जेलर2 की शुरुआत करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत और नेल्सन 'जेलर 2' को पहले से भी कई ज्यादा शानदार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अब तक इस पर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. माना जा रहा कि मेकर्स की ओर से जल्द ही आधिकारिक पुष्टि सामने आ सकती है. बता दें कि 2023 में रिलीज हुई 'जेलर' दुनिया भर में 600 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली सबसे बड़ी तमिल ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म ने रजनीकांत को भी लंबे समय बाद ब्लॉकबस्टर हिट दी.