मुंबई: मंच पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का जादू देखने के लिए दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. पंजाबी गायक ने 26 अक्टूबर को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर की शुरूआत की. दिलजीत ने ब्लैक आउटफिट में अपने हिट गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच पर आने के बाद उन्होंने अपने देश वापस लौटने का जश्न मनाते हुए अपने सिर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया, जिस पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
दिलजीत ने लहराया तिरंगा
फिर उन्होंने कहा, 'ये मेरा देश, मेरा घर है'. जिसके बाद उन्होंने फैंस का इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. अपने फेवरेट सिगंर को लाइव परफॉर्म करते देख दर्शक इमोशनल हो गए. इसकी क्लिप दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया. इस वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन लिखा, 'शट डाउन शट डाउन करा ता फेर दिल्ली वालेया ने, कल मिलदे एन सेम टाइम सेम स्टेडियम, दिल-लुमिनाती टूर साल 24'.
दिलजीत ने इस तरह की कॉन्सर्ट की शुरुआत
वीडियो की शुरुआत में दिलजीत कहते हैं- शट डाउन शट डाउन करा ता फेर दिल्ली वालेया ने, ओह पंजाबी आगये अपने देश (पंजाबी अपने देश वापस लौट आए हैं). जिसके बाद उन्होंने गर्व से तिरंगा लहराते हुए कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जाते हैं या कहां परफॉर्म करते हैं घर पर रहने में हमेशा एक स्पेशल खुशी होती है, है ना.
दिल्ली से हुई भारत में दिलुमिनाती टूर की शुरुआत
दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर के दौरान कई देशों में परफॉर्म कर चुके हैं. अब आखिरकार वे भारत में आ गए हैं, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली में उनके पहले म्यूजिक कॉन्सर्ट से होगी. उसके बाद 27 अक्टूबर को दूसरा शो होगा. यह दौरा हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता सहित शहरों में जारी रहेगा, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी.