ETV Bharat / entertainment

'देवरा पार्ट 1' का दूसरा सॉन्ग 'धीरे-धीरे' आज होगा रिलीज, पोस्टर में दिखी जूनियर NTR-जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री - Dheere Dheere Second Single - DHEERE DHEERE SECOND SINGLE

Dheere Dheere Second Single : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 का दूसरा गाना धीरे-धीरे आज कितने बजे रिलीज होगा, यहां जानें. साथ ही सॉन्ग पोस्टर में देखें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री.

Dheere Dheere Second Single
'देवरा पार्ट 1' का दूसरा सॉन्ग 'धीरे-धीरे' (IMAGE- Song Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 5, 2024, 11:02 AM IST

हैदराबाद : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 का दूसरा गाना धीरे-धीरे (हिंदी) आज 5 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. सॉन्ग धीरे-धीरे देखने में एक रोमांटिक थीम वाला लग रहा है. सॉन्ग धीरे-धीरे के पोस्टर बता रहे हैं कि फिल्म जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के बीच रोमांस भी देखा जाएगा. वहीं, आज फिल्म देवरा पार्ट 1 का पहला रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में आज फिल्म देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी का रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है.

आज कितने बजे रिलीज होगा सॉन्ग?

फिल्म देवरा पार्ट 1 के मेकर्स युवासुधा आर्ट्स ने आज 5 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर जूनियर एटीआर और जाह्नवी का रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें जूनियर ने जाह्नवी कपूर का का हाथ थामा हुआ है. जाह्नवी कूपर का स्काई साड़ी और प्लेन कॉक कलर ब्लाउज में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है. वहीं, फिल्म देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने आज सेकंड सिंगल का नाम भी बताया है, जो तेलुगू में छत्तमले, हिंदी धीरे-धीरे, तमिल में पथ्थ अवेक्किुम, कन्नड़ में स्वाथिमुथे सिकांग्थे और मलयालम में 'कन्नीनाथन कामोनोतम'. सॉन्ग धीरे-धीरे को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. सॉन्ग आज शाम 5:04 बजे रिलीज होगा.

कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

कोराताला सिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में सैफ अली खान बतौर विलेन नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट में बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखआ जाएगा. फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:

रिलीज से पहले जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' ने छापे खूब नोट, करोड़ों में बिके थिएट्रिकल राइट्स - Jr NTR Devara Part 1


'देवरा पार्ट 1' में बॉबी देओल की एंट्री, जूनियर NTR से होगा 'एनिमल' के विलेन का मुकाबला - Bobby Deol in Devara Part 1


हैदराबाद : जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 का दूसरा गाना धीरे-धीरे (हिंदी) आज 5 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. सॉन्ग धीरे-धीरे देखने में एक रोमांटिक थीम वाला लग रहा है. सॉन्ग धीरे-धीरे के पोस्टर बता रहे हैं कि फिल्म जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के बीच रोमांस भी देखा जाएगा. वहीं, आज फिल्म देवरा पार्ट 1 का पहला रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में आज फिल्म देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी का रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है.

आज कितने बजे रिलीज होगा सॉन्ग?

फिल्म देवरा पार्ट 1 के मेकर्स युवासुधा आर्ट्स ने आज 5 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर जूनियर एटीआर और जाह्नवी का रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें जूनियर ने जाह्नवी कपूर का का हाथ थामा हुआ है. जाह्नवी कूपर का स्काई साड़ी और प्लेन कॉक कलर ब्लाउज में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है. वहीं, फिल्म देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने आज सेकंड सिंगल का नाम भी बताया है, जो तेलुगू में छत्तमले, हिंदी धीरे-धीरे, तमिल में पथ्थ अवेक्किुम, कन्नड़ में स्वाथिमुथे सिकांग्थे और मलयालम में 'कन्नीनाथन कामोनोतम'. सॉन्ग धीरे-धीरे को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. सॉन्ग आज शाम 5:04 बजे रिलीज होगा.

कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

कोराताला सिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में सैफ अली खान बतौर विलेन नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट में बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखआ जाएगा. फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:

रिलीज से पहले जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' ने छापे खूब नोट, करोड़ों में बिके थिएट्रिकल राइट्स - Jr NTR Devara Part 1


'देवरा पार्ट 1' में बॉबी देओल की एंट्री, जूनियर NTR से होगा 'एनिमल' के विलेन का मुकाबला - Bobby Deol in Devara Part 1


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.