ETV Bharat / entertainment

प्यार के बीच आई जात, करण जौहर की 'धड़क 2' का एलान, तृप्ति डिमरी संग रोमांस करेगा ये 'गली बॉय' - Dhadak 2 - DHADAK 2

Dhadak 2 Announcement And Teaser : तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर करण जौहर की फिल्म धड़क 2 का एलान हो गया है, जो कि एक दलित लड़के प्यार की कहानी है. देखें टीजर.

Dhadak 2 announced
Dhadak 2 announced (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 1:14 PM IST

Updated : May 27, 2024, 1:39 PM IST

मुंबई : करण जौहर ने अपनी अगली रोमांटिक ड्रामा और प्यार के बीच आई जाति यानि इंटरकास्ट लव-स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'धड़क 2' का आज 27 मई को एलान कर इसका मोशन पोस्टर और टीजर शेयर किया है. करण जौहर ने 'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. यह पहली बार है जब तृप्ति डिमरी पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर के साथ काम करने जा रही हैं. वहीं, इस फिल्म का शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते कब रिलीज हो रही है फिल्म?

मोशन पोस्टर में लिखीं ये क्रिप्टिक बातें

टीजर में आप देखें कि... इसमें प्यार के बीच क्या-क्या आड़े रहा है और क्या-क्या लिखा है.

'वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं, तो इंकलाब लिखा जाता है'.

'जीरो बटे सन्नाटा'.

'और भी दुख हैं जमाने में मोहब्बत के सिवा' और

'रवानगी की हाल हो'

दलित की जिंदगी मायने रखती हैं.

इसके साथ ही डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का स्लोगन शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष को',

बदले अपनी सोच तो बदलेगी अपनी सोसायटी.

जब अन्याय कानून बन जाता है, तो प्रतिरोध कर्तव्य बन जाता है

प्यार करने वाले शांति भंग करते हैं.

क्रांति, समानता

प्यार किया तो डरना क्या

जात की वजह से खत्म हुई प्रेम कहानी

एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी, खत्म कहानी

सिद्धांत चतुर्वेदी के किरदार का नाम नीलेश और तृप्ति को विदिशा के रोल में देखा जाएगा. सिद्धांत टीजर में कहते हैं, जो सपना तुम देख रही हो ,उसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है, तो भी यह भी बता दो नीलेश, इस फीलिंग का क्या करू मैं.

धड़क 2 के मेकर्स और रिलीज डेट

जी स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन्स और क्लाउड 9 पिक्चर की पेशकश 'धड़क 2' का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इसमें लीड रोल में थे. फिल्म के निर्माता करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, हीरू यश जौहर, अपूर्वा मेहता, मीनू अरोड़ा और सोमेन मिश्रा है. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

कार्तिक आर्यन और करण जौहर की क्यों बंद हुई 'दोस्ताना 2', अब सामने आ गई असली वजह - Dostana 2


शाहरुख खान की KKR के IPL 2024 ट्रॉफी जीतने पर बॉलीवुड में जश्न, करण जौहर समेत इन स्टार्स ने दी बधाई - KKR Wins IPL 2024


मुंबई : करण जौहर ने अपनी अगली रोमांटिक ड्रामा और प्यार के बीच आई जाति यानि इंटरकास्ट लव-स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'धड़क 2' का आज 27 मई को एलान कर इसका मोशन पोस्टर और टीजर शेयर किया है. करण जौहर ने 'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. यह पहली बार है जब तृप्ति डिमरी पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर के साथ काम करने जा रही हैं. वहीं, इस फिल्म का शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते कब रिलीज हो रही है फिल्म?

मोशन पोस्टर में लिखीं ये क्रिप्टिक बातें

टीजर में आप देखें कि... इसमें प्यार के बीच क्या-क्या आड़े रहा है और क्या-क्या लिखा है.

'वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं, तो इंकलाब लिखा जाता है'.

'जीरो बटे सन्नाटा'.

'और भी दुख हैं जमाने में मोहब्बत के सिवा' और

'रवानगी की हाल हो'

दलित की जिंदगी मायने रखती हैं.

इसके साथ ही डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का स्लोगन शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष को',

बदले अपनी सोच तो बदलेगी अपनी सोसायटी.

जब अन्याय कानून बन जाता है, तो प्रतिरोध कर्तव्य बन जाता है

प्यार करने वाले शांति भंग करते हैं.

क्रांति, समानता

प्यार किया तो डरना क्या

जात की वजह से खत्म हुई प्रेम कहानी

एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी, खत्म कहानी

सिद्धांत चतुर्वेदी के किरदार का नाम नीलेश और तृप्ति को विदिशा के रोल में देखा जाएगा. सिद्धांत टीजर में कहते हैं, जो सपना तुम देख रही हो ,उसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है, तो भी यह भी बता दो नीलेश, इस फीलिंग का क्या करू मैं.

धड़क 2 के मेकर्स और रिलीज डेट

जी स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन्स और क्लाउड 9 पिक्चर की पेशकश 'धड़क 2' का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इसमें लीड रोल में थे. फिल्म के निर्माता करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, हीरू यश जौहर, अपूर्वा मेहता, मीनू अरोड़ा और सोमेन मिश्रा है. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

कार्तिक आर्यन और करण जौहर की क्यों बंद हुई 'दोस्ताना 2', अब सामने आ गई असली वजह - Dostana 2


शाहरुख खान की KKR के IPL 2024 ट्रॉफी जीतने पर बॉलीवुड में जश्न, करण जौहर समेत इन स्टार्स ने दी बधाई - KKR Wins IPL 2024


Last Updated : May 27, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.