मुंबई: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर स्टारर देवरा 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दर्शक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे साथ ही फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को स्पेशल शो की भी मंजूरी मिल गई थी. इसी के चलते मेकर्स को देवरा के ओपनिंग कलेक्शन से काफी उम्मीदें थी तो आइए जानते हैं देवरा उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है नहीं.
कितना हुआ देवरा का पहले दिन का कलेक्शन
देवरा के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म के तेलुगु वर्जन ने शानदार शुरुआत की है और पहले दिन ₹68.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. तेलुगु में ₹68.6 करोड़, हिंदी: ₹7 करोड़, कन्नड़: ₹30 लाख; तमिल: ₹80 लाख; मलयालम: ₹30 लाख. शुक्रवार को देवरा पार्ट 1 की तेलुगु में कुल 79.56% ऑक्यूपेंसी रही. कुल मिलाकर, देवरा ने भारत में सभी भाषाओं में ₹77 करोड़ का कलेक्शन किया.
स्त्री 2 और कल्कि 2898 एडी को छोड़ा पीछे
जूनियर एनटीआर की देवरा ने ओपनिंग कलेक्शन में प्रभास की कल्कि 2898 एडी और सालार को पीछे छोड़ दिया है. कल्कि ने ओपनिंग डे पर तेलुगु भाषा में 66 करोड़ और सालार ने 66.75 करोड़ कमाए थे. इसके साथ ही अमर कौशिक की ब्लॉबस्टर फिल्म स्त्री 2 के ओपनिंग कलेक्शन ने भी देवरा ने मात दे दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि देवरा आगे कैसा प्रदर्शन करती है.
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्ववी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत मेका, टॉम शाइन चाको और नारायण खास रोल में हैं. जूनियर एनटीआर फिल्म में देवरा और वरदा के रूप में डबल रोल प्ले किया है. वहीं सैफ अली खान फिल्म में विलेन बने हैं उनके किरदार का नाम भैरा है. देवरा को कोराटाला शिवा ने निर्देशित किया है. यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है.