मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 9 दिसंबर, 2024 को अपनी बच्ची दुआ के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. बता दें कि दुआ के जन्म के बाद से यह उनकी पहली झलक है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीपिका को अपनी बच्ची को मीडिया से छुपाते हुए स्पॉट किया गया. जबकि छोटी सी दुआ अपनी मां से चिपकी हुई दिखाई दे रही है. दीपिका रेड टोन्ड को-ऑर्ड सेट में ग्लैमरस लग रही थीं. सॉफ्ट मेकअप, बंधे हुए हेयरस्टाइल और कूल सनग्लासेस ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. दूसरी ओर दुआ को उन्होंने मीडिया पर से छुपाने की कोशिश की जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख पाया. लेकिन वह एक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहने हुए थी और एक बेबी कैरी बैग की मदद से अपनी मां से बंधी हुई थी.
दीपिका को उनकी बेटी के साथ देख फैंस एक्साइटेड हो गए और वायरल वीडियो पर कमेंट की बौछार ला दी. फैंस ने दीपिका से दुआ का चेहरा दिखाने की डिमांड की साथ ही कमेंट में दोनों के लिए खूब प्यार बरसाया. एक ने लिखा, 'ये मेरी फेवरेट मां बेटी की जोड़ी है'. एक ने कमेंट किया, ' दीपिका हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं'.
बच्ची के साथ बिजी रहती हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण जब से मां बनी हैं तब से वह अपने IG हैंडल पर छोटे बच्चों से रिलेटेड कोई ना कोई वीडियो या मीम शेयर करती रहती हैं. जो बताता है कि मां बनने के बाद जिंदगी कितनी चेंज हो जाती है. कुछ दिनों पहले, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक बच्ची अपनी मां पर नज़र रखती है और उन्हें काम नहीं करने देती. दीपिका ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सच्ची कहानी. इसका मतलब है कि नन्ही बच्ची अपनी मां को किसी ओर काम में व्यस्त नहीं होने देना चाहती. आपको बता दें कि दीपिका ने अपनी बेटी के लिए कोई नैनी नहीं रखी है, वह खुद ही अपनी नन्हीं परी की देखभाल कर रही हैं.
रणवीर सिंह नहीं आए नजर
दीपिका और दुआ के साथ रणवीर सिंह नजर नहीं आए. रणवीर ने सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी बेटी को 'बेबी सिम्बा' कहा और कहा कि छोटी बच्ची पहले ही डेब्यू कर चुकी है क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका इवेंट में नहीं आ सकीं क्योंकि वह घर पर दुआ के साथ थीं और उनकी बेबी की ड्यूटी रात में है.
दिवाली के मौके पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक साथ पोस्ट करके अपनी बेटी का नाम अनाउंस किया था. एक प्यारी सी तस्वीर में हम बच्ची के छोटे-छोटे पैर देख सकते हैं जिसमें वे रेड कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने बताया कि उन्होंने और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है. बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने पहले बच्चे के रूप में दुआ का स्वागत इसी साल गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन किया था.