मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. हर कोई यह देखने के लिए एक्साइटेड है कि कपल की शादी कितनी ग्रैंड होने वाली है. शादी की रस्मों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी काफी ग्रैंड होगी. शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी सामने आई है, जिसमें पॉलिटिशियन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर हस्तियों का नाम शामिल है. अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी क्लोई कार्दशियन, किम कार्दशियन, ब्रिटिश राइटर जय शेट्टी से लेकर ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन जैसी हस्तियां कपल की शादी में आ सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ, बंगाल की दीदी ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के एन चंद्रबाबू नायडू और उनके डिप्टी पवन कल्याण, तमिलनाडु के एमके स्टालिन जैसे मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इनके अलावा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे राजनेता कपल को आशीर्वाद देने आ सकते हैं.
विदेशी राजनेता को किया गया है आमंत्रित
इन देशी नामों के अलावा, कई विदेशी राजनेताओं के भी नाम सामने आए हैं. इसमें ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन, इटली के पूर्व पीएम मत्तेयो रेनजी, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी जैसे कई अंतरराष्ट्रीय गणमान्य हस्तियां शामिल है. कनाडा के पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद, ऑस्ट्रिया के पूर्व पीएम सेबेस्टियन कुर्ज, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और स्वीडन के पूर्व पीए कार्ल बिल्ड्ट को भी शादी में आमंत्रित किया गया है.
बिजनेस पर्सनैलिटी को डी-डे के लिए किया गया इनवाइट
मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, एरिक्सन के सीईओ बोर्जे एकहोम, एचपी के प्रेसिडेंट एनरिक लोरेस और कई अन्य बिजनेस जगत की दिग्गज हस्तियों को कपल को आशीर्वाद देने के लिए इनवाइट किया गया है.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सम्पन्न होगा. इसके बाद शुभ आशीर्वाद समारोह होगा. उत्सव का समापन 14 जुलाई, 2024 को मंगल उत्सव (विवाह रिसेप्शन) के साथ होगा.