लॉस एंजिलेस : क्रिस्टोफर नोलन की एपिक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म ओपेनहाइमर से बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतकर किलियन मर्फी ने इतिहास रच दिया है. ओपेनहाइमर ने ऑस्कर 2024 में सबसे ज्यादा ऑस्कर अपने नाम किए हैं. वहीं, 'ओपेनहाइमर' स्टार किलियन मर्फी ने अपना यह पहला ऑस्कर जीता है. इसी के साथ किलियन मर्फी ऑस्कर जीतने वाले पहले आयरिश एक्टर बन गये हैं. ऑस्कर स्टेज पर हाथ में ऑस्कर ट्रॉफी लिए किलियन मर्फी ने अपनी स्पीच से दुनिया का दिल जीतने का काम किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
गर्व से सीना चौड़ कर देगी किलियन मर्फी की विनिंग स्पीच
किलियन मर्फी ने अपनी ऑस्कर विनिंग स्पीच में सबसे पहले अपनी फिल्म ओपेनहाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफल नोलन का शुक्रियादा किया. किलियन बोले- क्रिस्टोफर ने अपनी इस बिग फिल्म के लिए मुझे काबिल समझा और मुझे एक बेहतरीन रोल करने का मौका दिया, यह मेरी लिए बहुत बड़ी बात है, इसके लिए मैं आपका शुक्रियादा करता हूं, ओपेनहाइमर की पूरी टीम और क्रू को यह अवार्ड समर्पित करता हूं, यह हम सबकी जीत है और सबसे बड़ी बात परमाणु बम के जनक रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर जिन्होंने हमें शांति से रहने का संदेश दिया, ऐसे पीसमेकर को यह अवार्ड समर्पित करता हूं'.
ओपेनहाइमर ने 7 कैटेगरी में जीता ऑस्कर
बता दें, ओपेनहाइमर 13 कैटेगरी में नॉमिनेट होने के बाद बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल में ऑस्कर अपने नाम किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">