ETV Bharat / entertainment

'तंगलान' स्टार विक्रम की 3 साल में हुई 23 सर्जरी, एक्टर ने बताया कैसे झेला इतना बड़ा दुख - Chiyaan Vikram - CHIYAAN VIKRAM

Chiyaan Vikram: 'तंगलान' के ऑडियो लॉन्च पर साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम ने अपने हेल्थ से जुड़ी समस्या और 23 सर्जरी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 3 साल तक हेल्थ के कारण परेशान रहे.

Chiyaan Vikram
'तंगलान' स्टार विक्रम (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 6, 2024, 2:28 PM IST

हैदराबाद: चियान विक्रम और पा. रंजीत की फिल्म 'तंगलान' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. विक्रम फिल्म की प्रमोशन के लिए शहरों का दौरा कर रहे हैं. एक्टर फिल्म तंगलान की प्रमोशन में जुट गए हैं. वहीं, 'तंगलान' के ऑडियो लॉन्च पर विक्रम ने अपनी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि वह शारीरिक रूप से 3 साल तक परेशान रहे. एक्टर ने यह भी बताया कि 3 साल में उन्हें 23 सर्जरी करानी पड़ी थी.

'तंगलान' के ऑडियो लॉन्च के मौके पर चियान विक्रम ने उन दिनों के बारे में बताया, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. 'अपरिचित' एक्टर ने बताया कि यह एक मुश्किल समय था, लेकिन उन्होंने वापसी करने का दृढ़ निश्चय किया. विक्रम ने बताया, 'जब मैं यंग था और कॉलेज में था, तभी से मैं फिल्मों मैंने एक्टिंग करने का सपना देखना शुरू कर दिया था.'

तीन साल अस्पताल में रहे विक्रम
विक्रम ने तमिल में बात की और उस बुरे दौर को याद किया, जिसके कारण उन्हें तीन साल अस्पताल में बिताने पड़े थे. एक्टर ने बताया, 'मैं कॉलेज-प्ले के लिए काफी एक्साइटेड था, तभी मेरा एक्सीडेंट हो गया, इस घटना में मेरा एक पैर घुटने से टखने तक पूरी तरह से इंजर्ड हो गया था, डॉक्टरों ने घायल पैर को काटने का सुझाव दिया था.'

चियान विक्रम ने आगे बताया कि उन्हें अपने पैर को ठीक करवाने के लिए 23 सर्जरी करवानी पड़ी. उसके बाद भी उन्हें रेगुलर इंफेक्शन होता रहता था. इतनी परेशानियों के बाद भी, कोई भी चीज उन्हें अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोक सकी.

फिल्मों में छोटी भूमिका के लिए भी तैयार थे विक्रम
विक्रम ने बताया कि उन्हें बस फिल्मों में काम करना था. इतना ही नहीं, वह फिल्मों में एक छोटी सी भूमिका के लिए भी तैयार थे. इसके लिए उन्होंने अपनी हेल्थ पर कड़ी मेहनत की और अपने पास आने वाले हर अवसर का लाभ उठाया. आखिरकार तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वह बड़ा नाम कमाने में वह कामयाब रहे.

'अपरिचित' एक्टर ने उन सभी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके बुरे दौर और फिल्म इंडस्ट्री में उनके डेब्यू से लेकर अब तक उनका साथ दिया. इतना ही नहीं इसके लिए एक्टर ने अपने लाखों-करोड़ों फैंस और दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया है.

'तंगलान' के बारे में
विक्रम ने कहा कि 'तंगलान' एक खास फिल्म है. इस फिल्म के लिए उन्हें खुद को पूरी तरह से बदलना पड़ा. पा. रंजीत निर्देशित 'तंगलान' आजादी से पहले के समय पर आधारित है. इसमें विक्रम एक उग्र-आदिवासी नेता की भूमिका निभा रहे हैं. यह एक फैंटेसी, एक्शन-एडवेंचर और एक्टर की 61वीं फिल्म है. फिल्म में उनके साथ मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु, डैनियल कैल्टागिरोन और संपत राम जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: चियान विक्रम और पा. रंजीत की फिल्म 'तंगलान' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. विक्रम फिल्म की प्रमोशन के लिए शहरों का दौरा कर रहे हैं. एक्टर फिल्म तंगलान की प्रमोशन में जुट गए हैं. वहीं, 'तंगलान' के ऑडियो लॉन्च पर विक्रम ने अपनी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि वह शारीरिक रूप से 3 साल तक परेशान रहे. एक्टर ने यह भी बताया कि 3 साल में उन्हें 23 सर्जरी करानी पड़ी थी.

'तंगलान' के ऑडियो लॉन्च के मौके पर चियान विक्रम ने उन दिनों के बारे में बताया, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. 'अपरिचित' एक्टर ने बताया कि यह एक मुश्किल समय था, लेकिन उन्होंने वापसी करने का दृढ़ निश्चय किया. विक्रम ने बताया, 'जब मैं यंग था और कॉलेज में था, तभी से मैं फिल्मों मैंने एक्टिंग करने का सपना देखना शुरू कर दिया था.'

तीन साल अस्पताल में रहे विक्रम
विक्रम ने तमिल में बात की और उस बुरे दौर को याद किया, जिसके कारण उन्हें तीन साल अस्पताल में बिताने पड़े थे. एक्टर ने बताया, 'मैं कॉलेज-प्ले के लिए काफी एक्साइटेड था, तभी मेरा एक्सीडेंट हो गया, इस घटना में मेरा एक पैर घुटने से टखने तक पूरी तरह से इंजर्ड हो गया था, डॉक्टरों ने घायल पैर को काटने का सुझाव दिया था.'

चियान विक्रम ने आगे बताया कि उन्हें अपने पैर को ठीक करवाने के लिए 23 सर्जरी करवानी पड़ी. उसके बाद भी उन्हें रेगुलर इंफेक्शन होता रहता था. इतनी परेशानियों के बाद भी, कोई भी चीज उन्हें अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोक सकी.

फिल्मों में छोटी भूमिका के लिए भी तैयार थे विक्रम
विक्रम ने बताया कि उन्हें बस फिल्मों में काम करना था. इतना ही नहीं, वह फिल्मों में एक छोटी सी भूमिका के लिए भी तैयार थे. इसके लिए उन्होंने अपनी हेल्थ पर कड़ी मेहनत की और अपने पास आने वाले हर अवसर का लाभ उठाया. आखिरकार तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वह बड़ा नाम कमाने में वह कामयाब रहे.

'अपरिचित' एक्टर ने उन सभी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके बुरे दौर और फिल्म इंडस्ट्री में उनके डेब्यू से लेकर अब तक उनका साथ दिया. इतना ही नहीं इसके लिए एक्टर ने अपने लाखों-करोड़ों फैंस और दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया है.

'तंगलान' के बारे में
विक्रम ने कहा कि 'तंगलान' एक खास फिल्म है. इस फिल्म के लिए उन्हें खुद को पूरी तरह से बदलना पड़ा. पा. रंजीत निर्देशित 'तंगलान' आजादी से पहले के समय पर आधारित है. इसमें विक्रम एक उग्र-आदिवासी नेता की भूमिका निभा रहे हैं. यह एक फैंटेसी, एक्शन-एडवेंचर और एक्टर की 61वीं फिल्म है. फिल्म में उनके साथ मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु, डैनियल कैल्टागिरोन और संपत राम जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.