ETV Bharat / entertainment

बाबा बागेश्वर धाम में जुबिन के भजनों पर जमकर झूमे भक्त, धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही बड़ी बात - Jubin Nautiyal Bageshwar Dham - JUBIN NAUTIYAL BAGESHWAR DHAM

गुरु पूर्णिमा के मौके पर छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अपने परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जमकर तारीफ की. उनके भजनों पर भक्त झूम उठे.

JUBIN NAUTIYAL BAGESHWAR DHAM
बागेश्वर धाम पहुंचे जुबिन नौटियाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:12 AM IST

छतरपुर: गुरु पूर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में कई प्रसिद्ध हस्तियां पहुंची. इसी क्रम में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल बागेश्वर धाम पहुंचकर बेहद खुश नजर आए. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जमकर तारीफ की. जुबिन ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, जो धाम पहुंच कर महाराज के दर्शन कर पाया हूं, जितना सोचा था यहां सब कुछ उससे भी ज्यादा भव्य है.

बागेश्वर धाम पहुंचे जुबिन नौटियाल (ETV Bharat)

परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे जुबिन नौटियाल

21 जुलाई को पूरे देश में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया. हिंदू धर्म में गुरु के स्थान को सबसे खास बताया गया है. इस पर्व को आषाढ़ी पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा के नाम से भी लोग जानते हैं, क्योंकि इसी दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. जुबिन नौटियाल अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे. जुबिन नौटियाल ने कहा कि "बेहद खुशी है कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने परिवार के साथ धाम आ पाए और महाराज का सानिध्य उन्हें मिला है. मुझे उम्मीद है कि आगे के दिन मेरे अब बहुत अच्छे जाने वाले हैं."

ये भी पढ़ें:

अभिनेता संजय दत्त ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद, बागेश्वर धाम को लेकर बोली ये बड़ी बात

'अपने बाप का नाम लिखने में तकलीफ क्यों', नेमप्लेट कंट्रोवर्सी पर बाबा बागेश्वर के बयान ने हिला डाला

जुबिन के भजनों पर जमकर झूमे भक्त

जुबिन नौटियाल ने बताया कि "पहली बार उनकी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुई थी, उस समय उनके साथ बात करने और भोजन करने का मौका मिला था. महाराज जी में बहुत अपनापन है. बागेश्वर महाराज हम जैसे युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं. उनसे बहुत कुछ सुनने और सीखने को मिलता है. इस दौरान जुबिन ने बागेश्वर धाम में शानदार गीत गुनगुनाए. जुबिन के साथ उनके माता-पिता भी धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने के लिए पहुंचे थे.

छतरपुर: गुरु पूर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में कई प्रसिद्ध हस्तियां पहुंची. इसी क्रम में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल बागेश्वर धाम पहुंचकर बेहद खुश नजर आए. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जमकर तारीफ की. जुबिन ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, जो धाम पहुंच कर महाराज के दर्शन कर पाया हूं, जितना सोचा था यहां सब कुछ उससे भी ज्यादा भव्य है.

बागेश्वर धाम पहुंचे जुबिन नौटियाल (ETV Bharat)

परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे जुबिन नौटियाल

21 जुलाई को पूरे देश में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया. हिंदू धर्म में गुरु के स्थान को सबसे खास बताया गया है. इस पर्व को आषाढ़ी पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा के नाम से भी लोग जानते हैं, क्योंकि इसी दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. जुबिन नौटियाल अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे. जुबिन नौटियाल ने कहा कि "बेहद खुशी है कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने परिवार के साथ धाम आ पाए और महाराज का सानिध्य उन्हें मिला है. मुझे उम्मीद है कि आगे के दिन मेरे अब बहुत अच्छे जाने वाले हैं."

ये भी पढ़ें:

अभिनेता संजय दत्त ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद, बागेश्वर धाम को लेकर बोली ये बड़ी बात

'अपने बाप का नाम लिखने में तकलीफ क्यों', नेमप्लेट कंट्रोवर्सी पर बाबा बागेश्वर के बयान ने हिला डाला

जुबिन के भजनों पर जमकर झूमे भक्त

जुबिन नौटियाल ने बताया कि "पहली बार उनकी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुई थी, उस समय उनके साथ बात करने और भोजन करने का मौका मिला था. महाराज जी में बहुत अपनापन है. बागेश्वर महाराज हम जैसे युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं. उनसे बहुत कुछ सुनने और सीखने को मिलता है. इस दौरान जुबिन ने बागेश्वर धाम में शानदार गीत गुनगुनाए. जुबिन के साथ उनके माता-पिता भी धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने के लिए पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.