ETV Bharat / entertainment

Cheer 4 Bharat: ओलंपिक 2024 में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए आयुष्मान खुराना-मंत्री मनसुख मंडाविया की देश से अपील - Olympics 2024 - OLYMPICS 2024

Cheer 4 Bharat: पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 में 117 भारतीय खिलाड़ियों अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है. उनका हौसला बुलंद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश की जनता से अपील की है. इसके लिए एक्टर ने सोशल मीडिया पर हैशटैग 'चीयर 4 भारत' के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है.

Ayushmann Khurrana Mansukh Mandaviya
आयुष्मान खुराना-मंत्री मनसुख मंडाविया (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 26, 2024, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस में आज से ओलंपिक 2024 का आगाज हो रहा है. खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार 117 भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने के लिए बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश से एक खास अपील की है. केंद्रीय मंत्री ने 'चीयर 4 भारत' अभियान शुरू किया है. उन्होंने इसकी शुरुआत आयुष्मान से की है. मंत्री ने एक्टर को भारतीय टीम की एक यादगार टी-शर्ट भी भेंट की है.

इस यादगार पल को आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शुक्रवार ( 26 जुलाई) को एक्टर ने 'चीयर 4 भारत' को सपोर्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ एक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी जोड़ा है, जिसमें वे और केंद्रीय मंत्री लोगों से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सपोर्ट करने का अनुरोध किया है.

एक्टर ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल में किसी टाइटन से कम नहीं हैं. हमारे पास 117 ऐसे शानदार एथलीट हैं जो इस साल के पेरिस 2024 ओलंपिक में हमारा झंडा बुलंद करने के लिए तैयार हैं. आइए उनका हौसला बढ़ाएं ताकि वे भारत को गौरवान्वित कर सकें.

आयुष्मान खुराना ने आगे लोगों से खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की अपील करते हुए आगे कैप्शन में लिखा है, 'आइए उनका हौसला बढ़ाएं ताकि वे दुनिया को खेलों के प्रति हमारी दृढ़ता, दृढ़ संकल्प और जुनून दिखा सकें. भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू करने के लिए आज यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट मिनिस्टर मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मिलकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जय हिंद.'

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: पेरिस में आज से ओलंपिक 2024 का आगाज हो रहा है. खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार 117 भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने के लिए बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश से एक खास अपील की है. केंद्रीय मंत्री ने 'चीयर 4 भारत' अभियान शुरू किया है. उन्होंने इसकी शुरुआत आयुष्मान से की है. मंत्री ने एक्टर को भारतीय टीम की एक यादगार टी-शर्ट भी भेंट की है.

इस यादगार पल को आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शुक्रवार ( 26 जुलाई) को एक्टर ने 'चीयर 4 भारत' को सपोर्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ एक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी जोड़ा है, जिसमें वे और केंद्रीय मंत्री लोगों से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सपोर्ट करने का अनुरोध किया है.

एक्टर ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल में किसी टाइटन से कम नहीं हैं. हमारे पास 117 ऐसे शानदार एथलीट हैं जो इस साल के पेरिस 2024 ओलंपिक में हमारा झंडा बुलंद करने के लिए तैयार हैं. आइए उनका हौसला बढ़ाएं ताकि वे भारत को गौरवान्वित कर सकें.

आयुष्मान खुराना ने आगे लोगों से खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की अपील करते हुए आगे कैप्शन में लिखा है, 'आइए उनका हौसला बढ़ाएं ताकि वे दुनिया को खेलों के प्रति हमारी दृढ़ता, दृढ़ संकल्प और जुनून दिखा सकें. भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू करने के लिए आज यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट मिनिस्टर मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मिलकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जय हिंद.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.