हैदराबाद : कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म 'चंदू चैंपियन' बीती 14 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, पहले वीकेंड 'चंदू चैंपियन' की कमाई भी अच्छी खासी रही थी. 'चंदू चैंपियन' ने पहले वीकेंड 22 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, ईद (17 जून) और अपने पहले सोमवार को 'चंदू चैंपियन' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा. आइए जानते हैं.
बता दें, 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी एक्टिंग और रोल के प्रति उनका डेडिकेशन खूब तारीफ बटोर रहा है और कार्तिक का यही डेडिकेशन दर्शकों को थिएटर्स तक खींच रहा है. ईद के दिन थिएटर्स में 20.67 फीसदी (हिंदी) ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया है. ऐसे में फिल्म की कमाई में भी इजाफा होता दिख रहा है. ऐसे में जानेंगे कि क्या 'चंदू चैंपियन' अपने मंडे टेस्ट में पास हो पाई या नहीं.
चौथे दिन की कमाई
बता दें, ईद वाले दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अपने मंडे टेस्ट में पास हो गई है. बता दें, फिल्म 'चंदू चैंपियन' का कुल घरेलू कलेक्शन अब 26.25 करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं, चंदू चैंपियन मुंबई, पुणे, जयपुर और चेन्नई में सबसे ज्यादा देखी गई है, बता दें, फिल्म ने शनिवार यानि दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने पहले संडे को 7 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढे़ं : |