मुंबई: कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हालांकि, रिलीज के बाद भी एक्टर फिल्म का प्रमोशन करना बंद नहीं किया है. हाल ही में वह एक सिनेमाघर में पहुंचें, जहां वे स्कूली बच्चों मिले. उनमें से एक कार्तिक की बहुत बड़ी फैन भी थी, जो उन्हें देखकर रोने लगी. इमोशनल हुई लिटिल फैन के प्रति एक्टर का एक अलग गेस्चर देखने को मिला है.
कार्तिक आर्यन की 2024 की पहली फिल्म, 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में आ गई है. बीते बुधवार को मुंबई में कई स्कूली बच्चों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. इसी बीच एक्टर ने सिनेमाघर में पहुंचकर अपने नन्हें फैंस को सरप्राइज देने का फैसला किया. कार्तिक आर्यन को देख सभी नन्हें एक्साइडेट हो गए और एक्टर से मिलने की कोशिश करने लगे.
इस बीच एक छोटी बच्ची ने कार्तिक आर्यन को सामने देख भावुक हो गई और रोने लगी. छात्रा बेसुध होकर रोने लगी. नन्हीं फैंस को रोता देख कार्तिक आर्यन उसके पास पहुंचे. एक प्यारे से दिलदार की तरह 'शहजादा' उस बच्ची की सीट पर गए और उससे विनम्रता से बात की. उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की और उन्हें 'रोती काइको है' कहकर हंसाया. कार्तिक आर्यन का ये गेस्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन ने चंदू की भूमिका निभाई है, जो फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव और विजय राज जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 14 जून, 2024 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.