मुंबई: कंगना रनौत की डेब्यूटोरियल फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. बताया जा है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने मंजूरी न दिए जाने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है.
सीबीएफसी ने 29 अगस्त को इमरजेंसी को मंजूरी दे दी थी, हालांकि मेकर्स को सर्टिफिकेशन की प्रति नहीं मिली थी. इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजी. जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यही वजह हो कि सीबीएफसी ने अपना फैसला बदल दिया है.
पिछले दो-तीन दिनों में सीबीएफसी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ अतिरिक्त बदलाव करने का सुझाव दिया है, जिसमें गांधी की हत्या वाले सीन्स को हटाना भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरजेंसी के पीछे की टीम अब इन मुद्दों को सुलझाने और एक वैकल्पिक रिलीज की तारीख सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है.
इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जो 1975 में उनके द्वारा लगाए गए आपातकाल और उसके बाद उनकी हत्या पर केंद्रित है. 14 अगस्त को फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसके बाद इसे कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. हालांकि फिल्म के समर्थन में कवि मनोज मुंतशिर आगे आए हैं.