हैदराबाद: टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली हिना खान इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. वह समय-समय पर फैंस को अपने हेल्थ के बारे में अपडेट देते रहती हैं. आज, 5 दिसंबर को एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर ने हर किसी का दिल छू लिया है.
गुरुवार को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेसेंट के ड्रेस में तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सबका आभार जताया है. उन्होंने पोस्ट को एक प्यारे कैप्शन जोड़ा है, जिसमें लिखा है, 'इन गलियारों से होते हुए मैं अपनी जिंदगी के उजाले की ओर जा रही हूं है. आभार,आभार और बस आभार'. तस्वीर में हिना खान को एक हाथ में प्लेटलेट और खून का बैग कैरी करते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरे हाथ में यूरिन का बैग पकड़ा हुआ है.
हिना के लेटेस्ट पोस्ट साझा करते ही लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरे पूरे दिल से आपके लिए ढेर सारी दुआएं. हमेशा और सदा के लिए'. वहीं, आरती सिंह ने लिखा है, 'शेरनी... आपके लिए ढेर सारी दुआएं. भगवान आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं'. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया है, 'जल्दी-जल्दी ठीक हो जाओ'.