हैदराबाद: बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल ने बीती 13 जून को अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' का एलान किया था और कहा था कि 27 साल बाद वह अपना किया वादा पूरा करने आ रहे हैं. बॉर्डर 2 के एलान की खबर ने पूरे देश में खुशी का माहौल क्रिएट कर दिया था. गौरतलब है कि 13 जून 1997 को रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर के सीक्वल का एलान भी 13 जून को ही हुआ था. आज बॉर्डर 2 को लेकर इससे भी बड़ी बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. आज 14 जून को फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट का एलान हो गया है. फिल्म के लिए सनी के फैंस को लंबा इंतजार करना पडे़गा और फिल्म साल 2026 में इस खास मौके पर रिलीज होने जा रही है.
कब रिलीज होगी फिल्म बॉर्डर 2 ?
बता दें, फिल्म बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अभी फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है और बॉर्डर 2 के एलान के बाद फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने बॉर्डर के सेट से तस्वीरे शेयर कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया था. अब आपको बता दें, बॉर्डर 2 आगमी 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
इससे पहले सनी देओल फिल्म लाहौर 1947 और सफर में नजर आएंगे. दोनों ही फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सनी देओल की इन फिल्मों की रिलीज डेट का एलान कभी भी हो सकता है.
बता दें, सनी देओल ने फिल्म गदर 2 (2023) से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर इतिहास रचा था. गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. अब इसी के आधार पर जेपी दत्ता ने बॉर्डर 2 पर रिस्क उठाया है और देखना होगा कि क्या बॉर्डर 2 को गदर 2 जैसा प्यार मिल पाएगा या नहीं.