खूंटीः उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद सह बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अचानक झारखंड में बुंडू के सूर्य मंदिर पहुंचे. इस प्राचीन मंदिर परिसर में अभिनेता गोविंदा ने अपना कुछ समय यहां पर व्यतीय किया. इस दौरान फिल्म स्टार ने मंदिर के बारे में स्थानीय से जानकारी ली. सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने के क्रम में गोविंदा इस मंदिर में आधे तक रूके.
अपने जमशेदपुर दौरे के क्रम में पूर्व सांसद सह फिल्म स्टार गोविंदा बुंडू के सूर्य मंदिर पहुंचे. गोविंदा के आगमन को लेकर उलगुलान फाउंडेशन के अध्यक्ष आजसू के केंद्रीय सचिव रामदुर्लभ मुंडा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद फिल्म स्टार गोविंदा ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और लगभग आधे घंटे तक इस परिसर में अपना समय बिताया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मंदिर के विषय में बातचीत भी की. यहां के प्राकृतिक दृश्यों को देख अभिनेता गोविंदा ने कहा कि इस जगह का और विकास होना चाहिये.
उलगुलान फाउंडेशन के अध्यक्ष आजसू के केंद्रीय सचिव रामदुर्लभ मुंडा ने बताया कि पूर्व सांसद सह अभिनेता गोविंदा रांची एयरपोर्ट से जमशेदपुर जाने के दौरान वो यहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि गोविंदा सूर्य मंदिर में रुककर प्राकृतिक सौंदर्य से काफी प्रभावित हुए और कहा कि यहां की हवा में काफी शुद्धता है. प्राचीन सूर्य मंदिर के बारे मान्यता है कि जब राम भगवान को वनवास हुआ था तो यहीं पर उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया था और तभी से इस जगह पर पूजा होती रही है. हालांकि गोविंदा यहां पहली बार नहीं पहुंचे हैं, इससे पहले भी वह कई बार रांची आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- फिल्म तिरंगा के 'प्रलयनाथ गेंडास्वामी' पहुंचे धनबाद, खोरठा फिल्म में निभा रहे विलेन का किरदार
इसे भी पढे़ं- शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा- मुगलों ने देश के मंदिरों को तोड़ मस्जिद बनाए, अब हो रहा है हिसाब