उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनके फैंस की ओर से उनका स्वागत किया गया. जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'खेल-खेल में' की शूटिंग झीलों की नगरी उदयपुर में करने जा रहे हैं. इसीलिए शूटिंग के लिए अक्षय कुमार मुंबई से उदयपुर पहुंचे हैं. उदयपुर की खूबसूरत अरावली की पहाड़ियों और अन्य स्थानों पर इस शूटिंग के दृश्य शूट किए जाएंगे.
उदयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत : सुपरस्टार अक्षय कुमार जैसे ही उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के बाहर आए, तो वहां मौजूद बड़ी संख्या में उनके फैंस ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान अक्षय कुमार ने भी वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद अक्षय कुमार एक लग्जरी गाड़ी में सवार होकर उदयपुर के एक फाइव स्टार होटल के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि उदयपुर में 'खेल-खेल में' फिल्म की शूटिंग के लिए कई स्थानों को चिन्हित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार की आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे यह दो सेलिब्रिटी
इससे पहले सेलिब्रिटी फरदीन खान और अभिनेत्री वाणी कपूर भी फिल्म 'खेल-खेल में' की शुटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे. अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' की शूटिंग पहले लंदन में की गई थी. कॉमेडी फिल्म को लेकर तब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा था "जब कैमरा घूमता है तो मैं मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता." इस फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील और एमी विर्क भी हैं. यह फिल्म 2024 में ही रिलीज होगी.