ETV Bharat / entertainment

'लाहौर 1947' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल चेक बाउंस मामले को लेकर गुजरात की जामनगर कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुना दी है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Rajkumar Santoshi(ANI)
राजुकमार संतोषी (एएनआई)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 10:45 PM IST

मुंबई: फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में गुजरात के जामनगर कोर्ट ने 2 साल जेल की सजा सुना दी है साथ ही उन पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार ने जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रूपये उधार लिए थे. जिसे समय से ना चुका पाने के बाद अशोकलाल ने संतोषी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

अशोकलाल से राजकुमार ने लिए थे 1 करोड़ उधार

दरअसल यह मामला 2015 का है जब राजकुमार संतोषी और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे. तब अशोकलाल से फिल्ममेकर ने 1 करोड़ रुपये उधार लिए और कई दिनों बाद भी पैसे वापस नहीं लौटाए. जिसके बाद परेशान होकर अशोकलाल ने कोर्ट में अर्जी लगाई. राजकुमार संतोषी 2019 में कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए और अशोकलाल को 10 लाख के रुपये 10 चेक दिए लेकिन वे सभी बाउंस हो गए.

2 साल जेल के साथ 2 करोड़ जुर्माना

अशोकलाल के अनुसार चेक बाउंस की बात वे राजकुमार को बताना चाहते थे लेकिन कोशिश करने के बाद भी उनसे बात नहीं हो पाई. इसीलिए उन्होंने आखिर में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि राजकुमार 18 बार सुनवाई के लिए कोर्ट भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा और दुगनी राशि जुर्माने के तौर पर लौटाने का आदेश दिया.

राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' है जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में गुजरात के जामनगर कोर्ट ने 2 साल जेल की सजा सुना दी है साथ ही उन पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार ने जामनगर के एक बिजनेसमैन अशोकलाल से 1 करोड़ रूपये उधार लिए थे. जिसे समय से ना चुका पाने के बाद अशोकलाल ने संतोषी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

अशोकलाल से राजकुमार ने लिए थे 1 करोड़ उधार

दरअसल यह मामला 2015 का है जब राजकुमार संतोषी और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे. तब अशोकलाल से फिल्ममेकर ने 1 करोड़ रुपये उधार लिए और कई दिनों बाद भी पैसे वापस नहीं लौटाए. जिसके बाद परेशान होकर अशोकलाल ने कोर्ट में अर्जी लगाई. राजकुमार संतोषी 2019 में कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए और अशोकलाल को 10 लाख के रुपये 10 चेक दिए लेकिन वे सभी बाउंस हो गए.

2 साल जेल के साथ 2 करोड़ जुर्माना

अशोकलाल के अनुसार चेक बाउंस की बात वे राजकुमार को बताना चाहते थे लेकिन कोशिश करने के बाद भी उनसे बात नहीं हो पाई. इसीलिए उन्होंने आखिर में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि राजकुमार 18 बार सुनवाई के लिए कोर्ट भी नहीं पहुंचे. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा और दुगनी राशि जुर्माने के तौर पर लौटाने का आदेश दिया.

राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' है जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.