ओरछा। फिल्मों की शूटिंग के लिए कई कलाकार मध्य प्रदेश को अपना लोकेशन चुनते हैं. प्रदेश में कई ऐसी जगह हैं, जहां कलाकार शूटिंग करने पहुंचते हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और अभिनेता कार्तिक आर्यन सहित पूरी टीम ओरछा पहुंची. बता दें स्टार सहित पूरी टीम भूल-भूलैया-3 की शूटिंग करने पर्यटन नगरी ओरछा पहुंचे हैं. जहां ओरछा के किले और प्राकृतिक सुंदरता के बीच फिल्म की शूटिंग हुई.
![Bollywood Actors Reached Orchha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-07-2024/mp-tik-02-film-shooting-mp10045_02072024172630_0207f_1719921390_781.jpg)
ओरछा बना शूटिंग स्पॉट
ओरछा नगरी पर्यटन और धार्मिक नगरी के रूप में विश्व भर में प्रख्यात है. यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए और श्री रामराजा सरकार के दर्शन के लिए आते हैं. ओरछा नगरी पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड की चहेती नगरी बन गई है. यहां कई फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्मी दुनिया के कई कलाकार और डायरेक्टर प्रोड्यूसर यहां आते रहते हैं और शूटिंग के लिए जगह देखकर सीरियल और फिल्मों की शूटिंग करते हैं.
![Kartik Aryan Tripti Dimri in Orcha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-07-2024/mp-tik-02-film-shooting-mp10045_02072024172630_0207f_1719921390_647.jpg)
भूल-भूलैया-3 की शूटिंग के लिए ओरछा पहुंचे स्टार
हाल ही में भूल-भुलैया फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग के लिए फिल्म के कलाकार ओरछा पहुंच चुके हैं. भूल-भुलैया 3 की शूटिंग के लिए माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी ओरछा पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि भूल-भलैया के पहले पार्ट में अभिनेता अक्षय कुमार, शाहनी आहूजा, अमिषा पटेला और विद्या बालन ने मुख्य किरदार निभाया था. इसके बाद पार्ट-2 में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी थे. दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में जमकर कमाई की थी. अब फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है, जिसकी शूटिंग के लिए स्टार की टीम ओरछा पहुंची है.
![Kartik Aryan Tripti Dimri in Orcha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-07-2024/mp-tik-02-film-shooting-mp10045_02072024172630_0207f_1719921390_79.jpg)
यहां पढ़ें... कृति सेनन ने क्रू मेंबर्स को सिखाए हुक स्टेप, इंदौर शहर की तारीफ में पढ़े कसीदे फिल्म के प्रमोशन के लिए मिनी मुंबई पहुंचे विक्की-सारा, 56 में लिया चाट का चटकारा, कही ये बात |
मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ओंकालेश्वर, मंडला और ओरछा सहित कई जगहों पर शूटिंग हो चुकी है. आए दिन स्टार एमपी कभी शूटिंग तो कभी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचते रहते हैं.