ETV Bharat / entertainment

BIGG BOSS OTT 3 : इतनी है दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' की पर डे इनकम, जानकर आप भी लगा लेंगे खाने का ठेला - Bigg Boss OTT3 - BIGG BOSS OTT3

Bigg Boss OTT3 Delhi Ki Vada Pav Girl Chandrika Dixit : दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में घुसते ही अपनी प्रतिदिन इनकम के बारे में खुलासा कर सभी को चौंका दिया है.

Bigg Boss OTT3
Bigg Boss OTT3 (IMAGE- Chandrika Dixit INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 10:25 AM IST

मुंबई: मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन का तीसरा सीजन बीती 21 जून की रात शुरू हो चुका है. बिग बॉस ओटोटी 3 में इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ज्यादा आए हैं. इसमें सबसे चर्चित नाम है दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित का. देश की राजधानी में दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल बहुत फेमस हैं और उनके वड़ा पाव ठेले पर कस्टमर की खूब लाइन लगी रहती है. वहीं, बिग बॉस ओटोटी 3 में एंट्री लेने के बाद दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल ने अपनी डेली इनकम का खुलासा किया, जिसने जानने के बाद घरवालों के होश उड़ गए.

चंद्रिका गेरा दीक्षित दिल्ली के सैनिक विहार इलाके में अपना वड़ा पाव का ठेला लगाती हैं. चंद्रिका ने शो में एंटर करते ही बताया है कि वह अपने वड़ा पाव के ठेले पर दिन के 40 हजार रुपये कमाती हैं, जिसे जानने के बाद सभी घरवालों के होश उड़ गए. यानि दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल महीने का 12 लाख और साल का 1 करोड़ 44 लाख रुपये कमाती हैं. दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल जिस गली में अपना ठेला लगाती है, उनकी देखा-देखी कई लोगों ने भी वड़ा पाव का ठेला लगाना शुरू कर दिया और वो गली वड़ा पाव गली के नाम से मशहूर है.

वहीं, एक दफा गली में ठेले लगाने की वजह से एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) वालों ने इन्हें हटवा दिया था, लेकिन वड़ा पाव गर्ल की किस्मत अच्छी थी कि उस दिन वह ठेला लगाने नहीं पहुंची थी. वहीं, एक ही गली में जगह-जगह ठेला लगाने के चलते चंद्रिका गेरा दीक्षित की बहुत लड़ाईयां भी हुई है, जिसके चलते वह चर्चा में आईं.

वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 से ऑफर के बाद चंद्रिका गेरा दीक्षित ने इससे इनकार नहीं किया और अपनी फैमिली के साथ मुंबई आई. वहीं, इस बार शो में मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी कृतिका और पायल मलिक के साथ शो में आए हैं. वहीं, पत्रकार दीपक चौरसिया, गांव की छोरी शिवानी कुमार, एक्टर रणवीर शौरे समेत कई जाने-माने लोग इसमें आए हैं.

मुंबई: मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन का तीसरा सीजन बीती 21 जून की रात शुरू हो चुका है. बिग बॉस ओटोटी 3 में इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ज्यादा आए हैं. इसमें सबसे चर्चित नाम है दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित का. देश की राजधानी में दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल बहुत फेमस हैं और उनके वड़ा पाव ठेले पर कस्टमर की खूब लाइन लगी रहती है. वहीं, बिग बॉस ओटोटी 3 में एंट्री लेने के बाद दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल ने अपनी डेली इनकम का खुलासा किया, जिसने जानने के बाद घरवालों के होश उड़ गए.

चंद्रिका गेरा दीक्षित दिल्ली के सैनिक विहार इलाके में अपना वड़ा पाव का ठेला लगाती हैं. चंद्रिका ने शो में एंटर करते ही बताया है कि वह अपने वड़ा पाव के ठेले पर दिन के 40 हजार रुपये कमाती हैं, जिसे जानने के बाद सभी घरवालों के होश उड़ गए. यानि दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल महीने का 12 लाख और साल का 1 करोड़ 44 लाख रुपये कमाती हैं. दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल जिस गली में अपना ठेला लगाती है, उनकी देखा-देखी कई लोगों ने भी वड़ा पाव का ठेला लगाना शुरू कर दिया और वो गली वड़ा पाव गली के नाम से मशहूर है.

वहीं, एक दफा गली में ठेले लगाने की वजह से एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) वालों ने इन्हें हटवा दिया था, लेकिन वड़ा पाव गर्ल की किस्मत अच्छी थी कि उस दिन वह ठेला लगाने नहीं पहुंची थी. वहीं, एक ही गली में जगह-जगह ठेला लगाने के चलते चंद्रिका गेरा दीक्षित की बहुत लड़ाईयां भी हुई है, जिसके चलते वह चर्चा में आईं.

वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 से ऑफर के बाद चंद्रिका गेरा दीक्षित ने इससे इनकार नहीं किया और अपनी फैमिली के साथ मुंबई आई. वहीं, इस बार शो में मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी कृतिका और पायल मलिक के साथ शो में आए हैं. वहीं, पत्रकार दीपक चौरसिया, गांव की छोरी शिवानी कुमार, एक्टर रणवीर शौरे समेत कई जाने-माने लोग इसमें आए हैं.

Last Updated : Jun 22, 2024, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.