मुंबई: 'बिग बॉस' ओटीटी 3 को लेकर चल रहे असमंजस के बीच खबर आई है कि रियलिटी शो का आगामी सीजन कैंसिल नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 3 के रद्द होने की खबरें झूठी हैं. दावा किया जा रहा है कि शो का प्रीमियर जून के पहले हफ्ते में हो सकता है.
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने के बाद खबर आई कि 'बिग बॉस' ओटीटी 3 को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, पिछले हफ्ते, बिग बॉस के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस ओटीटी 3 का एलान किया था. उन्होंने एक पोस्टर भी साझा किया था जिसमें सलमान दर्शकों की ओर इशारा करते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने दर्शकों से यह भी पूछा कि वे इसमें किसे देखना चाहेंगे? हालांकि, बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. जिसके बाद दर्शकों के बीच हलचल मच गई कि क्या बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान के सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है.
14 अप्रैल को सलमान खान केल गैलेक्सी के बाहर दो शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से एक गोली उनके घर की दीवार पर लगी. इस मामले में पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सूरत में ताप्ती नदी से फायरिंग की गई बंदूक को बरामद किया है.
बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे में बात करें तो शो के पिछले दो सीजन जिओ सिनेमा पर फ्री स्ट्रीम हुए थे. लेकिन इस बार ये सर्विस पेड होगी. अब दर्शकों को लाइव फीड और एपिसोड देखने के लिए पेड करना होगा. भुगतान से संबंधित जानकारी की घोषणा 25 अप्रैल को हो सकती है.