मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 के घर का माहौल बेहद पेचीदा हो चुका है. घरवालों ने शो के दूसरे हफ्ते के बाद ही लड़ना-झगड़ना शुरू कर दिया है. बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वक्त यूट्यूबर अरमान मलिक और कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर के गार्डन एरिया से वायरल इस वीडियो ने शो देखने वालों के होश उड़ा दिए हैं. इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है उसके पैरों तले जमीन खिसक रही है.
What the hell is this ? There is a snake behind him !!
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) July 9, 2024
Shame on @EndemolShineIND and management for not checking it out.
They are literally compromising his safety.@JioCinema @BiggBoss#ElvishYadav #LuvKataria #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/FA18J2gvV7
क्या है वीडियो में ?
बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से आए इस वीडियो में लवकेश कटारिया और विशाल पांडे गार्डन एरिया में लेटे हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से आया यह वीडियो लाइव फुटेज का है. दरअसल, गार्डन एरिया में जहां लवकेश और विशाल थे, वहां एक फन वाला सांप देखा गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बिग बॉस ओटीटी 3 के दर्शक मेकर्स पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
दरअसल, विशाल और लवकेश इस गार्डन एरिया में पूरी रात सोए भी और अगर सांप उनके पास आ जाता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. अब बिग बॉस ओटीटी 3 के दर्शक मेकर्स पर कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि लवकेश के हाथों में हैंड्सकफ है और वह एक पिलर से बंधे हैं. लवकेश के ठीक पीछे एक फन वाला नाग लहरा रहा है.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर इस यूजर ने लिखा है, ये क्या है? लवकेश के पीछे एक सांप है, बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स आपको शर्म आनी चाहिए, आप कंटेस्टेंट्स की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
मेकर्स का क्या कहना है?
जब इस जानलेवा लापरवारी के बारे में शो के मेकर्स को सूचना दी गई तो, उन्होंने कहा कि यह क्लिप फेक और बनाई गई है. मेकर्स का कहना है कि इस क्लिप में सांप को एडिटिंग कर जोड़ गया है और घर में सभी कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हैं.
बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 बीती 21 जून को शुरू हुआ था. घर में इस वक्त दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान खान, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, कृतिका मलिक, नीरज गोयत, नाजे और पालौमी दास ने एंट्री की थी.
किस-किस का हुआ एलिमिनेशन ?
बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले हफ्ते में नीरज गोयत का घर से पत्ता साफ हुआ था. यह एक शॉकिंग मिड-वीक एविक्शन था. वहीं, बीती 30 जून को यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक और फिर 3 जुलाई को पालौमी दास घर से बेघर हो गईं. वहीं, बीती 7 जुलाई को वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट अनिल कपूर ने मुनीषा खटवानी के बेघर होने का एलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें : |