हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका बजा दिया है. फिल्म ने रिलीज के दिन से ही एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. जबरदस्त ओपनिंग के साथ ही फिल्म सिर्फ 6 दिनों में 1000 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया है. पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस रेस में इसने बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है जिसने ये कारनामा 10 दिनों में किया था. यह ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल करने के बाद अल्लू अर्जुन की 7वें दिन की सुबह सुनहरी रही उन्होंने अपना ये दिन स्पेशल इंसान के साथ शुरू किया.
इस खास इंसान के साथ की दिन की शुरूआत
अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ने के बाद अपनी मां के साथ अगले दिन की सुनहरी शुरूआत की. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपनी मां के साथ खड़े हैं और दोनों एक दूसरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने कैप्शन लिखा, 'कितनी सुंदर सुबह है, बड़ा दिन, खूबसूरत शुरुआत'. अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया, 'पुष्पा सिर्फ अपनी मां के सामने झुकता है'.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गर्दा
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दिन से ही गर्दा मचा रखा है. पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 175 करोड़ के साथ ओपनिंग की. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 294 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
1. बाहुबली: 2- 10 दिन
2. केजीएफ: 2- 16 दिन
3. आरआरआर- 16 दिन
4. जवान- 18 दिन
5. कल्कि 2898 एडी - 25 दिन
6. पठान- 27 दिन
7. दंगल- 154 दिन