मुंबई: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) का रोमांचक आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक प्रदर्शनी मैच खेला गया. ऐसे में 'बिग बॉस-17' विनर मुनव्वर फारूकी के सितारे बुलंद हैं और उन्होंने हैरत में डालने वाला काम कर डाला है. जी हां! अपने बैट से जादू वाले चौके और छक्के जड़ने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर फारूकी ने उन्हें आउट कर दिया है.
मुनव्वर ने लिया सचिन तेंदुलकर का विकेट
बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बिग बॉस के 17वें सीजन के विनर मुनव्वर फारूकी ने आउट कर दिया है. इसके साथ ही मुनव्वर फारूकी और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव को हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) मैच में भी एक साथ मैदान पर खेलते देखा गया. मुनव्वर पिंक जर्सी में खिलाड़ी XI टीम का तो एल्विश नीली जर्सी मास्टर 11 टीम के साथ मैदान पर खेलते नजर आए.
क्या है आईएसपीएल-10
बता दें कि सोशल मीडिया पर मुनव्वर के सचिन का विकेट लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और मुनव्वर फारूकी मैदान में खेलते नजर आ रहे हैं. आईएसपीएल एक टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स मैदान में खेल रहे हैं. आईएसपीएल-10 में कुल छह टीमें हैं. आईएसपीएल -10 का आयोजन ठाणे स्टेडियम में 6 से 15 मार्च तक चलेगा. यहां कम से कम 18 मैचेस होंगे. टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.