मुंबई : पॉपुलर यूट्यूबर, एक्टर, गीतकार, कॉमेडियन और सिंगर भुवन बाम सोशल मीडिया स्टार हैं. भुवन ने सोचा भी नहीं था कि वो इतने बड़े स्टार बन जाएंगे. हालांकि लोगों ने भुवन को स्टार बनते है देखा है, लेकिन इसके पीछे उनका लंबा संघर्ष और कड़ी मेहनत है. भुवन आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से चर्चा में रहने लगे हैं, जोकि चकाचौंध की दुनिया के स्टार के आम होता है. अब भुवन को लेकर बड़ी खबर आई है. बीते कुछ समय पहले कहा गया था कि एक्टर ने दिल्ली में एक 11 करोड़ का आलीशान बंगला खरीदा था. अब इस खबर पर यूट्यूबर ने चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोले भुवन बाम?
राजधानी दिल्ली में 11 करोड़ रुपये का बंगला खरीदने की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए भुवन ने कहा है, हां यह सच है कि मैंने घर खरीदा है, लेकिन यह सच नहीं है कि इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये है, मैं नहीं जानता कि मेरे घर खरीदने की खबर कैसे बाहर आई है, मैंने तो अपनी फैमिली को भी नहीं बताया और जब उनका कॉल आया तो मैं कुछ नहीं बोल सका, घर का सपना बड़ा होता है और इसे खरीदने का सपना पूरा होना किसी मकसद के पूरा होने से कम नहीं,
भुवन बाम का वर्कफ्रंट
भुवन ने पॉपुलर होने के बाद से अब तक दो सीरीज कर ली हैं. इसमें ताजा खबर और ढिंढोरा शामिल हैं. पिछली बार भुवन को सीरीज रफ्ता-रफ्ता में देखा गया था. वहीं, भुवन एक शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस पर भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा भुवन सुपरस्टार सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 में भी बतौर गेस्ट आ चुके हैं.
ये भी पढे़ं : परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लाइव कॉन्सर्ट का एक्सपीरियंस कैसा रहा?, एक्ट्रेस ने बताया- राघव ने ऐसे बढ़ाया था कॉन्फिडेंस |